The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
39
56.7k
144.5k
chota sa Dil or choti si aasha..pdne m mahir likhne me thodi kchhi..pyali si me choti si bchi.................
मेरी माँ मैं जानती हूं की तुम्हें पता है मैं किस मनोस्थिति से गुजर रही हूं तुम जहां रहती हो को जगह बहुत श्रेष्ठ है... तुम्हें जाते वक्त मुझे अपने साथ ले जाना चाहिए था हां जानती हूं इतनी अच्छी बेटी नहीं हूं की हर जगह साथ ले जाओ पर जब तुम्हारे पैर दुखने लग जायेंगे ...जब चलते चलते तुम थक जाओगी...जैसे मैं थक गई हूं...तो कौन तुम्हारे पांव दबायेगा ? जैसे मैं दबाया करती थी। हां माना की वहा अच्छे अच्छे पकवान मिलते होंगे...पर मेरे हाथ के खाने की याद तो तुम्हे आती होगी ना ! हां ठीक है ना कि मैं थोड़ी बदतमीज नकछिड़ी हूं...पर साथ ले जाती ...क्या बिगड़ जाता भला। गोद में ले कर तो जाना नहीं था न... पैदल पैदल ही चल लेती मैं तो अपनी आदतानुसार । अब जल्दी से गाड़ी भेज दो... वरना लिफ्ट ले के आना पड़ेगा तुम्हारे पास। तुम्हारी अरुणा✍🏻
जिनसे जिंदगी में कभी कोई बंदी सेट नहीं हुई पटवारी बनने के बाद सरकार ने उन्हें तीन गांवों की जमा-बंदी दे रखी है 😂 -ArUu
चली जा रही हूं जाना किस तरफ है ... नहीं जानती बस... चली जा रही हूं जिस मोड़ मुड़ी वो सही है या गलत... नही जानती बस... चली जा रही हूं जहां जा रही वहा खुशी है या गम ... नहीं जानती बस... चली जा रही हूं क्या चाहिए जिंदगी से नहीं जानती बस... चली जा रही हूं -ArUu
एक औरत के काम को कभी कोई सहयोग नहीं मिलता सहयोग तो दूर की बात उसके काम को कभी सम्मान तक नहीं मिलता आदमी जब काम से लौटता है तो घर पर अर्धांगिनी सदैव हंसते हुए मिलती है और घर व्यवस्थित मिलता है पर जब एक औरत काम से लौटती है तो उसे बस काम की भरमार मिलती है इसलिए शायद किसी ने सच कहा है "एक औरत काम से लौट कर भी काम पर ही लौटती है 🙂
Thank U So much 2022♥️ जितना 2021 ने छीना उस अनुपात में ना सही पर तुमने लौटाया मुझे बहुत कुछ है very thankful for give me inni sari happiness😊 This year has been the turning year of my life ... मुझे इतना ज्यादा समझदार बनाने और जीने की वजह देने में तुम्हारा अमूल्य योगदान रहा है... इसी साल मेने अपने डिप्रेशन को हराया और हर हाल में जीतना और जीना सिखा...गिर कर उठने का हुनर सीखा... हर पल मौत मांगने वाली लड़की ने हर पल खुश रहना सीखा... मौत से लड़ जिंदगी का दामन थामना सीखा♥️ bye bye n once again thnku u -ArUu
सच कहते है लोग घर से दूर रहते है तो मां और कमाने लगते है तब पापा बहुत याद आते है 🙏 -ArUu
मैं हमेशा अपनी मॉं के बारे में लिखती हूं । हां मॉं की कमी कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। पर मेरी बहनें मेरे लिए बिल्कुल मेरी मॉं जैसी है। उन्होंने मेरे घर को फिर से हरा भरा करने के लिए बहुत मेहनत की। सिर्फ अपना वक्त ही नहीं.....अपना प्यार समर्पण सब कुछ दिया ..... यहां तक की अपनी गृहस्थी बिखरी हुई छोड़ कर हमारा ख्याल रखने आती । वो नहीं होती तो शायद इतने बड़े नुकसान से हम इतना जल्दी नहीं उभर पाते। बिना कहे मेरी सारी ख्वाहिशें पूरी कर लेती है। मेरे बुरे से बुरे बर्ताव को भी झेल लेती है। हां पता है बहुत बुरी हूं मैं... पर सिवाय माफ़ी मांगने के और कुछ नहीं कर सकती... क्योंकि गुस्सा तो नाक पर रहता है मेरे☹️दोबारा छिड़ जाऊंगी किसी बात पर क्या मतलब फिर.... झूठ कहते है लोग की बुरे वक्त में दोस्ती साथ देती है। मेने तो एक अच्छी खासी भीड़ से नाता तोड़ दिया। मेने उस वक्त से सीखा हैं की दोस्ती भी सोच समझ कर करो । उस वक्त मेरे कुछ गिने छूने दोस्त और मेरी बहनों ने मजबूती से मेरा हाथ थाम रखा था। आज मैं जो कुछ हूं जैसे संभल पायी हूं सिर्फ उनकी वजह से । जब वो घर पर होती है तो मुझे किसी चीज की फिक्र नहीं होती .... ढीट हूं ना मैं .....लेट उठने की आदत से मजबूर ।। पर जैसे मम्मी कभी मुझे जल्दी नहीं उठाती वैसे ही वो सब भी सुबह उठ के सारी जिम्मेदारियां निभा लेती ...बिल्कुल मॉं जैसे❤️ मेरी मॉं की परछाई है मेरी बहनें👭 -ArUu✍️
Note:- सूचना जनहित में जारी जो मुझे अपने बर्थडे पार्टी में invite नहीं करते वो मेरे बर्थडे पर पार्टी मांग कर शर्मिन्दा ना होवे 😏😏😏 -ArUu
right na🙂
मैं तुम्हें उड़ने के लिए पंख दे सकता हूं मैं तुम्हें उड़ने के लिए आसमां दे सकता हूं मैं तुम्हें उड़ने का हौसला भी दे सकता हूं मगर मैं तुम्हे उड़ने की इजाज़त नहीं दे सकता सुनो तुम्हें जिंदगी में ऐसे बहुत से हालातो का सामना करना पड़ेगा जहा तुम्हारे अपने तुम्हें पंख फैलाने की इजाज़त नहीं देंगे पर तुम अड़े रहना अपनी जिद पर क्योंकि अगर तुम नाकामयाब हुए तो तुम पर यही अपने तानों की बौछार कर देंगे और अगर तुम कामयाब होते हो तो सबसे जोर से ताली बजाने वाले यही लोग होंगे🙂
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser