The Haunting of Hill House books and stories free download online pdf in Hindi

The Haunting of Hill House

नमस्कार दोस्तों,

मुझे उम्मीद है आप सभी लोग घरों में सुरक्षित होंगे और कोरोना से बचने के लिए सारे नियमों का पालन कर रहे होंगे, इस खाली और मुश्किल समय में ज्यादातर लोग अपनी पसंदीदा फिल्में या वेब सीरीज देख रहे हैं तो इसीलिए मैं आज आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताऊंगा जिसे देखकर शायद आप कोरोना को भी भूल जाए और यह सीरीज आपको इतना डरा देगी कि आप गर्मियों में भी ठंडे पड़ जाएंगे, इस सीरीज का नाम है "दी हांटिंग ऑफ हिल हाउस- The Haunting of Hill House" जी हाँ दोस्तों ये वेब सीरीज इंग्लिश मे है, जो 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुआ था, यह एक उपन्यास पर आधारित वेब सीरीज है और यह दर्शकों ने बहुत पसंद किया है |

बात करते हैं कहानी की….

कहानी शुरू होती है एक व्यक्ति स्टीवन से जो शहर में अकेला रह रहा होता है, एक शाम जब वह अपने घर आता है तो उसे अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं और उसे उसकी छोटी बहन नेल दिखाई देती है जो अपनी आखिरी सांसें गिन रही होती है, वह कुछ अपने भाई से कहती है और फिर गायब हो जाती है, स्टीवन डर जाता है और फिर शुरू हो जाता है यादों का सिलसिला जो डर और खौफ से भरा हुआ था | कहानी फ्लैशबैक में 25 साल पीछे चली जाती है जिसमें सन 1992 में वह और उसके माता पिता अपनी तीन बेटियों और दो बच्चों के साथ एक पहाड़ी पर बने घर में रहने आते हैं, जहां उनके साथ बहुत विचित्र घटनाएं शुरू हो जाती हैं घर में रहने वाले हर व्यक्ति को एक अलग एहसास होना शुरू हो जाता है, जैसे बच्चों की मां ओलिवया का खोया खोया रहना, सर में दर्द रहना, बच्चों को अजीब अजीब चीजें दिखना जैसे नेल को सपने में एक लड़की लटकती हुई दिखती है जिसकी गर्दन मुड़ी हुई होती है, स्टीवन को एक बहुत लंबी टांगों वाला दैत्य दिखता है, इसी तरह ह्यूग और शर्लिन को भी तमाम ऐसी ही घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जो बेहद खौफनाक होता है |

कहानी फ्लैशबैक में चलती रहती है और बारी बारी से आज की कहानी भी दिखाई जाती है, फ्लैशबैक से बाहर आकर स्टीवन अपनी बहनों को फोन करता है तो पता चलता है कि नेल मर चुकी है, सारे भाई बहन जो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं उसकी मौत पर मिलने के लिए इकट्ठा होते हैं, नेल की बड़ी बहन शर्लिन जो एक डॉक्टर होती है, नेल का पोस्टमार्टम करती है | दोस्तों यह दृश्य बेहद भावुक कर देता है और फिर सारे लोग नेल के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा होते हैं और कहानी फिर फ्लैशबैक में चली जाती है | सभी अपने डरावने बचपन को याद करने लगते हैं |

कहानी शुरुआत से ही बेहद रहस्यमय और संवेदनशील लगती है, हर मोड़ पे एक डर पैदा करती है, जो किसी को भी आगे देखने के लिए प्रेरित करती है |

बात करते हैं मुख्य कलाकारों की जो है पांचो बच्चे और उनके माता-पिता लेकिन इसके अलावा भी एक किरदार है जो कहानी का मुख्य पात्र है और वह है उनका घर जो एक तरह से जिंदा होता है और घर में रहने वाले सदस्यों को टॉर्चर करता रहता है, कहानी मे आगे पता चलता है कि इस घर मे कई बुरी शक्तियां भी रहती हैं | बच्चों का बचपन बहुत दर्दनाक रहस्यों से भरा होता है, कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और एक दिन एक ऐसी घटना होती है जिससे बच्चों को लगता है कि उनकी मां का खून उनके पिता ने किया है जबकि इसके पीछे उस खौफनाक घर का हाथ होता है इसी कारण सारे बच्चे अपने पिता से नफरत करने लगते हैं और बड़ी मुश्किल से उस घर को छोड़कर बाहर रहने लगते हैं |



किरदारों की एक्टिंग देखी जाय तो दोस्तों सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा, कारला गुजीनो जिन्होंने बच्चों की माँ ओलिविया का किरदार बहुत उम्दा ढंग से निभाया है, जो अपने बच्चों को बेहद प्यार करती हैं और उनकी एक्टिंग के बारे में अगर मैं लिखूं तो मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे, वह अपने अंदर की सारी भावनाएं अपनी आंखों से ही बयान कर देती हैं और इतनी खोई खोई रहती हैं जैसे ना जाने कितने राज जानती हों, हेनरी थॉमस जो बच्चों के पिता का रोल कर रहे हैं काफी सराहनीय है, बच्चों की बात करें तो बच्चों ने बेहद अच्छे से कहानी में जान डाल दी है बचपन में नेल को जब उसकी मां सुलाती है तो वह अक्सर कहती है की " मां क्या जब हम सो जाएंगे तो तुम मुझे मार डालेगी" ? यह बात सुनकर मां भावुक हो जाती है और कहती है" नहीं बेटा ऐसा कभी नहीं होगा" |

सीरीज मे आगे पता चलता है कि नेल को दिखने वाली मुड़ी गर्दन की लड़की वह खुद होती है, और सीरीज के अंत में पता चलता है नेल के पति की मौत भी रहस्यमय तरीके से हो जाती है जिससे वो बहुत दुखी होती है और फिर उसकी फांसी लगने से मौत हो जाती है जिससे उसकी गर्दन मुड़ जाती है इसका मतलब यह होता है दोस्तों नेल को सपने में उसका भविष्य या फिर कहें मौत दिखती है |

इन बच्चों में एक और खास बात यह भी थी कि इनके पास अलग-अलग तरह की शक्तियां होती हैं जैसे कि थीयो जिस चीज को छूती है उसके बारे में जान लेती है, ह्यूग कई अदृश्य चीजों को देख लेता है, स्टीवन बहुत बहादुर है और अपने सभी भाई बहनों का ख्याल रखता है |

इन बच्चों को 25 सालों बाद का किरदार निभाने वाले कलाकार जिन्होंने भी बहुत उम्दा तरीके से कहानी के अनुरूप एक्टिंग की है |

डायरेक्शन बहुत कमाल का है, सिनेमैटोग्राफी बैकग्राउंड म्यूजिक आपके दिमाग के तारों को हिला देगा, कॉस्टयूम का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है जो कहानी मैं बिल्कुल फिट बैठता है |

बच्चों के अपने मां बाप से संवाद बहुत ही प्रभावशाली और भावुक तरीके से दर्शाए गए हैं और सबसे महत्वपूर्ण जो है इस कहानी का घर वह भी बेहद खूबसूरत और उतना ही डरावना दिखाया गया है | सीरीज की शुरुआत में पूरा घर दिखाया जाता है जिससे शुरुआत में ही आपको एक सम्मोहन सा महसूस होने लगता है | ऐसा कोई कारण नहीं बनता कि इस सीरीज को मिस किया जाए तो आप लोग इस वेब सीरीज को जरूर देखिए, इस वेब सीरीज का अभी पहला सीजन रिलीज किया गया था जो आप अब नेटफलिक्स पे देख सकते हैं इसका दूसरा सीजन इसी साल में आने वाला है, पहले सीजन में 10 एपिसोड हैं और कहानी के अंतिम भाग में दिखाया जाता है कि वह घर अपनी शैतानी शक्तियों से बच्चों को अपनी और बुला रहा है और बच्चे वापस बड़े होकर उस घर में एक हादसे के कारण आ जाते हैं जहां उन्हें और कई खौफनाक रहस्यों का सामना करना पड़ेगा…. तो क्या ये परिवार इस खौफनाक घर से मुक्ति पा पाएगा? क्या सच में इनकी मां को इनके पिता ने मारा था? और क्या रहस्य है सारी बुरी शक्तियों का जो इस घर पर मंडरा रही हैं? जानने के लिए जरूर देखिएगा यह हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज " The Haunting of Hill House"


Director - Mike Flanagan

Star cast - Michiel Heisman, Carla Gugino, Henry Thomas, Elizabeth Reader, Oliver Jackson, Kate Segel, Victoria Pedretti, Lulu Wilson, Mckenna Grace, Paxton Singleton, Julian Hilliard, Violet McGraw
Timothy Hutton

मैं इस वेब सीरीज को पांच में से पांच स्टार दूंगा |

इंग्लिश भाषा का ईस्तेमाल कलाकारों के नाम सही ढंग से पढ़ने के कारण किया गया है |

धन्यवाद |