navita ki Kalam se .. - 5 books and stories free download online pdf in Hindi

नविता की कलम से... - 5 - एक रात - प्रकृति के साथ

🎼🎼 🌿🥀🥀🌻 🎼🎼

मैं इस प्रकृति के नज़ारो मे खोना चाहती हूँ ,
अनजानी जगहों पर रुक कर,
उन् की ख़ूबसूरती को तलाशना चाहती हूँ l

तितली को पकड़ने के लिए
जंगल मे भागना चाहती हूँ ,
सूरज का निकलना और छिपना ,
कभी किसी पहाड़ी की चोटी से ,
तो कभी पेड़ के पीछे से,
निकलता देखना चाहती हूँ l

नदी के पास घंटो बिताना चाहती हूँ ,
बालों से खेलती हवा को महसूस करना चाहती हूँ ,
बादलो से ढ़के पहाड़ और सागर के साथ ,
कुछ यादें बनाना चाहती हूँ l

मैं खुद को जिन्दा महसूस करना चाहती हूँ ,
मैं खुद को महसूस करना चाहती हूँ l


करूं में जंगल मे कैंपिंग पर कहा.. , 😞
हम लड़किओं के लिए ये इतना आसान नहीं l हर लड़की को उन के पेरेंट्स कही भेजने से पहले , अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता पहले जताते है l फिर अगर जंगल मे कैंपिंग करनी हो तो , जे तो बहुत बड़ी बात हो जाती है l

पर अच्छा लगता है मुझे , प्रकृति की गोद मे सोना , पेड़-पौधे से बाते करना ,खुले आसामन की छत मे रहना ... किसको अच्छा नहीं लगता होगा....

ऐसा मौका मिला , मुझे मेरी फ़ैमिली के साथ जंगल मे जाने l

गुजरात के Sasan gir , जहा हर तरफ जंगल है l
हम Sasan gir घूमने गए l. इस के लिए हम ने एक दिन पहले जंगल के बीच वाले cottage मे रहने का प्रोग्राम बनाया l

Sasan gir मे lion Safari करने के लिए online permit लेना जरूरी है l हम ने ऑनलाइन परमिट बुक कर , सुबह ६:३० वजे की lion Safari book करी l इसलिए हम एक दिन पहले Sasan gir चले गए l.

Sasan gir national park , हमारे cottage से ७-८ km दूर था , रोड से थोड़ा जंगल के अंदर था l जहा हम mountain villa cottage मे रुकने के लिए पुहंच गए l

mountain villa से थोड़ी दूर और cottage भी बने हुए थे l जब हम cottage पुहंचे , वहाँ का नज़ारा देख, मेरे मन को बहुत ख़ुशी मिली l

वहाँ सब तरफ प्रकृति का नज़ारा था l सब तरफ जंगल था l खूबसूरत पेड़-पौधे , जंगल मे अलग पंछीओ की आवाजें , जिसको सुन मन को शांति मिलती है ,. खुला आसमान ... Beautiful nature .☺️

वहाँ रहने के लिए हर एक रूम hut की तरह बने हुए थे l हर चीज़ लकड़ी से बनी हुई थी l उसके ऊपर ग्रीन वेले चढ़ी हुई थी l जब हम अपने रूम के अंदर गए, वहाँ अंदर सब लकड़ी से बना हुआ था l. Bed जो की वांस की लकड़ी से बना था , बहुत ही सूंदर था l. Window के बाहर से ग्रीन वेले लटक रही थी , जो छत से नीचे की तरफ थी l

मुझे मेरे रूम मे सब से ज्यादा अद्बभुद चीज़ लगी , वो थी ,वहाँ का Washroom l 😊🤗 amazing.... beautiful...🤗
वाशरूम, दूसरे वाशरूम की तरह ही था l बस उसकी खूबसूरती.. उसकी बनी छत मे थी l. वाशरूम की चारो तरफ लकड़ी की दीवारे बनी थी , और उसकी छत प्रकृति की बनी थी l पेड़-पौधे, जो आप के साथ बातें करते हैं l सूरज की किरणे, ग्रीन पेड़ो के बीच मे से निकल कर , तुम्हारे बदन को छु कर जाती है l. जहा ठंडी हवा , तुम्हरे बदन को सकुन देती है l वहाँ के पंछी- मोर ,तुम्हे अपनी सुर मे डूबो देते है l.

अद्भुत ...शावर लेते हुए , सूरज और हवा तुम्हारे साथ आंख मुचोली खेलते हो जैसे...


अलग सा एहसास है , इस प्रकृति की छत का l जहा खुला आसमान , पेड़-पौधे, हवा , पंछी सब , तुम्हारी सुबह को अद्भुत बनाते है l Dining hall मे खाना खाते समय ..मोर , पंछीओ की सरूली आवाजे तुम्हरे मन को शांति देते है ... पेड़-पौधो की ठंडी हवा .. जिस के सामने हमारे AC की हवा कुछ नहीं है .. पंछीओ की चहल- पहल के सामने, हमारे म्यूजिक सिस्टम भी असफल हो जाते है l

अद्भुत नजारा है, जंगल मे प्रकर्ति के साथ रात बिताने का ..
जहा सुबह सूरज🌅 की किरणे, आप को जगाती है तो
रात को चाँद की चांन्दी🌙 ,तुम्हे सहलाती है l
खुले आसमान मे तारों 🌌के साथ बातें होती है ,
रात को ठंडी हवा ,बारिश अद्भुत नजारा बनाती है l.


प्रकर्ति के साथ रात बिता कर , सुबह सूरज की किरणों के साथ जग कर .. सुबह सुबह कविता गाने को मन करता है...

सुबह सुबह जे पंछियों का चहचहाना, 🕊️
एक नयी उमंग सी भर जाता है l
जे सूर्य की पहली किरण , 🌅
एक नयी उम्मीद सी जगाता है l

आज एक नया दिन है ,कुछ कर दिखाने का l
अपने छोड़े हुए सपनों को ,
एक नयी मंजिल कि और लेकर जाने का l
अपने सपनों के लिए ,
एक बार फिर नई उड़ानं भरने का l
हर एक नए दिन मे ,
नयी उम्मीद के साथ आगे बढ़ जाने का l

To be continued....☺️

Please give your valuable rating 🙏🙏☺️

Thanku so much 🙏🙏

Navita 🎼