Girte to Sabne Dekha Par Kisne Diya Sahara - 5 books and stories free download online pdf in Hindi

गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा - 5

भाग - 5


पिछले अंक में आपने पढ़ा राहुल अपने स्कूल की छात्रा रिया से सिंगपुर के शंग्रीला होटल में अपने कजन शशि के साथ मिला , अब आगे पढ़िए .....


कहानी - गिरते तो सबने देखा पर किसने दिया सहारा

“ ओह , तो तुम राहुल हो . माय गॉड , उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखते हो . शादी किया कि नहीं अभी तक . नहीं तो जल्दी करो , ज्यादा बूढ़े हो जाओगे तब कोई लड़की तुम्हें भाव नहीं देगी . “


“ तुम भी नहीं देना , मेरा भाई मैरेड है . “ शशि उन दोनों के बीच में बोल पड़ा


“ मैंने तुम्हें पहचाना नहीं . “


“ मैं राहुल का कजन शशि . कजन कम दोस्त बहुत ज्यादा . भाई मुझसे कोई बात नहीं छिपाता है . “


“ अच्छा लगा तुम दोनों से मिल कर . “


“ राहुल , तुम यहीं जॉब में हो क्या ? मैं यहाँ हूँ , तुम्हें कैसे पता चला ? “


“ तुम्हारी कजन मोना से . और बोलो तुमने शादी की कि नहीं ? “


“ नहीं , अभी तक किसी को मैं पसंद नहीं आई . और क्या बताया मोना ने मेरे बारे में ? “


“ मोना ने कुछ खास नहीं कहा , बस यही कि दफ्तर के काम से तुम दो तीन दिनों के लिए सिंगापुर आयी हो . “


राहुल ने जानबूझ कर उससे झूठ कहा . फिर वह उठ कर जाने लगा और बोला “ मेरा एक फ्रेंड भी यहाँ है , उससे मिलकर थोड़ी देर में आता हूँ . तब तक तुम दोनों बातें करों . “ राहुल ने एक और झूठ कहा . वह शशि और मोना को कुछ देर अकेला छोड़ना चाहता था .


“ हाँ तो शशि , तुम यहाँ कैसे . आई मीन सिंगापुर में . “


“ मैं तो कुछ दिनों के लिए घूमने और अपने कजन से मिलने आया हूँ . और तुम ? “


“ मैं भी दफ्तर के काम से आई हूँ . काम तो पूरा हो गया पर मेरी फ्लाइट कल शाम की है . “


कुछ देर दोनों यूँ ही खामोश रहे . रिया ने ख़ामोशी तोड़ते हुए बोला “ तुमने सेंटोसा आइलैंड देखा है कि नहीं ? माफ़ करना मैं तुम्हें तुम कहती आयी हूँ , तुमने बुरा तो नहीं माना . राहुल की तरह तुम्हें भी तुम कहती हूँ . “


“ नो प्रॉब्लम रादर अच्छा लगा , इसके ज्यादा निकटता लगती है और कुछ फ्रैंक बातें करने का साहस होता है . एक बात कहूँ ? “


“ ऑफ़ कोर्स कहो . “


“ तुम इंडियन ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिख रही हो . किस बक़्क़ूफ़ को तुम पसंद नहीं आई ? तुमने थोड़ी देर पहले भाई से कहा था न ? “


“ थैंक्स फॉर कम्प्लीमेंट्स . “


“सिर्फ थैंक्स से काम नहीं चलेगा . डान्सिंफ फ्लोर पर चलो और मेरा साथ दो . “ बोल कर शशि ने अपना हाथ बढ़ाया . दोनों किसी इंग्लिश धुन पर डांस कर रहे थे . बीच बीच में धीमी आवाज में बातें कर रहे थे और कभी दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ जाते कि उनके बीच में कोई फासला न के बराबर रह जाता .


तभी राहुल आ गया और शशि को आँख से आने का इशारा किया . शशि ने जवाब में राहुल को अपने पास बुलाया . उसने शशि से कहा “ अब मैं बैठता हूँ , तुम दोनों डांस करो . “


“ क्यों रिया को परेशान कर रहे हो , थक गयी होगी . “


“ नो , ऐसी कोई बात नहीं है . तुम्हारा साथ दे कर मैं ख़ुशी महसूस करुँगी . “


राहुल और रिया डांस करते हुए धीरे धीरे बात कर रहे थे . राहुल बोला “ अब तुम हाई हील में बिल्कुल कम्फर्टेबल लग रही हो . एनी वे , जरूरी बात यह है कि मधु ने तुम्हें साथ ले कर आने को कहा है . “


“ राहुल , मैं नहीं मानती कि मोना ने मेरे बारे में तुम्हें कुछ नहीं बताया हो . वह तो कह रही थी कि तुम मुझे हेल्प करना चाहते हो . अगर तुम्हें पता ही नहीं है तो किस बात की हेल्प करना चाहते हो ? “


“ मुझे कुछ पता है , सब कुछ नहीं . पर इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है . “


“ पर मधु को पड़ेगा क्योंकि अगर तुम कुछ जानते हो तो वह भी जरूर जानती होगी . “


“ उसे भी नहीं फर्क पड़ता है . इन फैक्ट उसी ने तुम्हें साथ ले कर आने को कहा है . अब चलो बाकी बातें घर पर होंगी . “


“ मुझे कुछ फोन आने वाले हैं . “


“ अपना फोन निकालो और कुछ देर के लिए ऑफ कर दो . अब देर न करो , जल्दी चलो . “


रिया को साथ ले कर राहुल और शशि घर लौट रहे थे . रास्ते में राहुल ने रिया का फोन मांग कर उसे ऑफ कर दिया और उसका सिम अपने फोन में लगाया फिर थोड़ी देर बाद उसे निकाल कर फेंक दिया . रिया नाराज हो कर बोली “ अरे ये क्या किया तुमने ? इट्स सो रियूड , मेरा पूरी दुनिया से सम्पर्क टूट गया . “


“ मैं तुम्हें नया सिम दूँगा और चाहो तो नया फोन भी दे सकता हूँ . “


“ कार रोको , मेरा सिम ला कर दो .”


“ अब तक दर्जनों कारों ने उसे रौंद डाला होगा , मैंने कहा न तुम्हें नया सिम मिल जायेगा . मैंने फोन से डीलर को मेसेज कर दिया है , थोड़ी देर में घर पहुँच जायेगा .”


“ मेरे कॉन्टेक्ट्स का क्या होगा ? “


“ अपने फोन में कॉपी कर लिया है .जो जरूरी होंगे उसे फिर से रख लेना और बेकार के कॉन्टेक्ट्स की तुम्हें अब कोई जरूरत नहीं है .”


“ कोई जबरदस्ती है क्या ? मेरी जरूरत तुम डिसाइड करोगे ? क्या तुम औरतों से ऐसे ही पेश आते हो ? “


“ कूल बेबी . मैं नहीं हम चारों मिल कर डिसाइड करेंगे , मैं , शशि , मधु और तुम . अब तुम कुछ देर शांति से बैठो .”


दरअसल राहुल ने मोना , मधु और शशि से पहले ही बात कर रिया को इस दलदल से निकालने का सीक्रेट प्लान बना लिया था .उन्हें उस घड़ी का इंतजार था जब रिया के किसी विदेश दौरे के प्लान का पता लगे और वह भी सिंगापुर या थाईलैंड के आसपास जो राहुल की पहुँच में हो और सिंगापुर से कोई ख़ास दूर नहीं हो . मोना ने जब सिंगापुर में रिया के होने की सूचना दी तब राहुल के लिए प्लान पर अमल की शुरुआत का मौका मिल गया .


थोड़ी देर में राहुल रिया को लेकर अपने घर पहुंचा . मधु ने गर्मजोशी से रिया का स्वागत किया उसे गले लगा कर कहा “ राहुल से तुम्हारे बारे में अक्सर चर्चा होती थी . वह तुम्हारी काफी तारीफ करता है .तुमसे मिल कर मुझे भी ख़ुशी हुई . “


“ मुझे भी आप लोगों से मिल कर ख़ुशी हुई . “


“ अच्छा अब तुमलोग कुछ देर बैठ कर बातें करो , मैं कुछ स्नैक्स और ड्रिंक लाती हूँ . मधु तुम क्या पीना चाहोगी हॉट या कोल्ड ? “


शशि ने उत्तर दिया “ रिया अभी भाई से गुस्से में है , उसे ठंडा पिलाओ . “


“ ऐसा क्या किया है राहुल ने ? “


“ राहुल ने मेरा फोन ले कर उसका सिम फेंक दिया है . मेरे सारे कॉन्टेक्ट्स उसी में थे . “


“ कोई बात नहीं है , तुम्हारे लिए नया सिम भी आ गया है . अब तुम्हें पुराने कॉन्टेक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि नए कॉन्टेक्ट्स ज्यादा काम आएंगे . “


क्रमशः


नोट - यह कहानी पूर्णतः काल्पनिक है .