Rohit... मेरी उसकी मुलाक़ात Hello app पे हुई थी ...मेरी कहानी हाल ही की है ... फिलहाल हम दोनो अब बात नहीं करते ...साल भर हो गया... ... तो दोस्तों मेरी कहानी की शुरूआत बहुत रोमान्टीक हुई थी.. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में.. ...कल्पना. मुझे जब मिली थी उस एप पर बहुत डरती बात करने से बहुत रात inbox मे बात करते थे मुझे लगा नही कभी की उससे प्यार होगा मगर उसने इजहार कर दिया एक.. फिर मेने अपना 🔢 दिया उसे.. Fast call me इतना डरती थी वो बात करने मे सब मुझे ही बोलना पढता था वो बस यही बोलती थी यार डराओ मत मुझे मे पहली बार बात कर रही हू ..उसके बाद हमारी बात होने लगी हा मगर उसे गुस्सा बहुत आता था हम दोनो में झगड़ा भी बहुत होता था रूठना मनाना चलता रहता था .और हम दोनो ने कभी एक दुसरे नही देखा अब तक... और अब ना देख पायेगे कभी.. शायद शादी हो गई हो अब तो.. लड़की बहुत अच्छी थी वो मे उसे आज भी प्यार उतना ही करता हूं. मे चाहता तो उससे मिल सकता था उसके घर तक गया मगर मिला नही.. वो अच्छे घर की लड़की थी.. और मेरे मा बाप भाई बहन कोई नही है.. मे इस डर से उसे नही मिला मुझे पता है ये बात वो आज तक नहीं समझी उस के घर वाले कभी मुझे नही अपनाते रोज उसे डाटते थे मारते थे मुझे ये अच्छा नही लगता था और वो पागल रोती रहती थी sona में तुम्हें खुश देखना चाहता था. मुझे किसी चीज की कमी नही सब कुछ हे मेरे पास सिवा तुम्हारे हम बिछडे क्यो इसकी कोई वजह नही थी .
..पुरा किस्सा इस मे बाद मे लिखूगा
विस्तार से इस कहानी मे बवाल भी बहुत हुये थे
कितने आते है जाते है
पर जो दिल मे हैं वो तुम हो
मोहब्बत कभी भी कही भी किसी से भी हो सकती हैं
मगर जो पहली मोहब्बत है वो एक ही बार होती हैं
तुम्हारी छोटी सी दुनिया का मे
एक छोटा सा किस्सा होना चाहता था
.
माना कि मे गैर था तेरी दुनिया
पर तुझे अपना मानता था
मोहब्बत मे मिलना ही जरूरी नही होता
दूर रहकर भी मोहब्बत सच्ची होती हैं
मे ही कॉल क्यो करू तुझे
क्या तेरा दिल नही करता
भुल जाने वाले अक्सर याद आया करते
माना की दुनिया बहुत बड़ी
मगर सच्ची मोहब्बत अपनी मंजिल ढुढ लेती है
मे तेरे बीना भी खुश हूं आज भी रोटी बनाके ही खाता हूँ फिकर तेरी रहती है तू बनी हुई भी खाती है कि नहीं
खुश तो बहुत होगी वो यारो
इन 8 महीने में कभी उसने हाल नही पुछा
....
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
जिद कभी भी कामयाब नही होती
और तुम बच्ची नही हो.
जो तुम्हारी जिद पुरी हो जाए
उसके लिए भी मेहनत करना पढता है
रोना पढता है तब कही बच्चे की जीद पुरी होती हैं.
तुम्हें तो तोडने की आदत है
तुम क्या जानो किसी दिल का दर्द
तुमने तो खिलौना समझा होगा टूट गया तो टूट गया
रोहित