Muskan ek adhuri prem kahani - 9 books and stories free download online pdf in Hindi

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 9

हैप्पी - शोना कब तक फ्री हो जाओगे, बोलों ना जान

दिनेश- हेलो बेबी, लो आ गया

हैप्पी- बहुत नाराज़ हूं आपसे

दिनेश- ओह सारी ना हैप्पी कोचिंग क्लास के लिए बहुत ज्यादा लेट हो गया इसलिए जल्दी जल्दी तैयार होकर जाना पड़ा

हैप्पी- ओके इस बार माफ कर रही हूं आगे से ऐसा हुआ तो अच्छा नहीं होगा

दिनेश- जो हुकुम मेरे आका

हैप्पी- 😊

दिनेश- अच्छा हैप्पी वो जो प्रोफाइल में फोटो लगाएं थे उसे सेंड करना तो दिख नहीं रहा मुझे

हैप्पी- अच्छा कहा सेंड करूं

दिनेश- बोल तो ऐसे रहे हो की व्हाट्सएप मैं बोलूंगा तो वहां भेज दोगे पोस्ट में ही डाल दो

हैप्पी- ओके देख लो फ़ोटो

दिनेश- हम्म मेरा नेट नहीं चल रहा ठीक से बाजार है आज सब्जी सारा खत्म हो गया है अभी लेने जाऊंगा

हैप्पी- फोटो तो देख लो

दिनेश- देख लिया कमेंट भी किया था पढ़ लिया करो डिलीट करने से पहले

हैप्पी- क्या कमेंट किए थे

दिनेश- भुल गया 😋

हैप्पी- बताओ भी

दिनेश- यही की बहुत प्यारी लग रहे हो

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- मैं बाज़ार से आता हूं

हैप्पी- हम्म

कुछ देर बाद

दिनेश- आओ आपके लिए खाना बना रहा हूं

हैप्पी- वाह क्या बना रहे हो मेरे लिए

दिनेश- आलू और भिंडी मेरा फेवरेट

हैप्पी- खाना खुद बनाते हैं आप

दिनेश- चलो खाना बना कर आता हूं आपसे मिलने

हैप्पी- थोड़ी देर रुको ना यार

दिनेश- हम बोलो

हैप्पी- आपकी वाइफ कितनी लकी होगी

दिनेश- कैसे लकी होगी

हैप्पी- आप कभी भी उनको अपने हाथ से बनाकर खिला सकते हैं, वैसे शादी किस उम्र मे करोगे आप

दिनेश- हां यह तो है लेकिन अभी काफी टाइम है अभी

हैप्पी- फिर भी कब

दिनेश- 25 के बाद

हैप्पी- ओह सही है शादी के बाद हम बात नहीं करेंगे ओके

दिनेश- मैं तो करूंगा आपको भी करना पड़ेगा

हैप्पी- मैं नहीं करूंगी

दिनेश- क्यों

हैप्पी- ऐसे ही

दिनेश- अपनी जान से बात किए बिना रह पाओगे

हैप्पी- मुझसे देखा नहीं जाएगा कि आप किसी और के साथ.... तब कुछ भी करना पड़े बट आपसे बात नहीं करूंगी

दिनेश- अरे जानू अभी इन सब के बारे में मत सोचो जब होगा तब देखा जाएगा

हैप्पी- हां बट मुझे अभी से रेडी होना पड़ेगा

दिनेश- अभी तो 3-4 साल है बहुत टाइम है

हैप्पी- और क्या पता तब तक मैं रहूंगी नहीं तो वैसे भी तीन-चार साल बहुत कम है यार

दिनेश- आप फिर शुरू हो गए मैं जा रहा हूं खाना बनाने

हैप्पी- सॉरी सॉरी... नहीं रुको ना, भाई आ जाते हैं फिर बात नहीं हो पाती

दिनेश- ओके

हैप्पी- अच्छा यह बताओ कल मूड क्यों ऑफ था

दिनेश- बताया था ना बेचैनी सी हो रही थी पता नहीं क्यों मन अपने आप उदास हो गया था खाना भी बस थोड़ा सा खाया खा पाया फिर मन ही नहीं किया तो छोड़ दिया

हैप्पी- आप सच में प्यार करते हैं हमसे अकेले नींद आ जाती हैं आपको

दिनेश- कल मेरी नींद 20 मिनट बाद पड़ी

हैप्पी- क्यों

दिनेश- पता नहीं

हैप्पी- आपको क्या लगा हम कौन हैं

दिनेश- आप पागल हो बहुत बड़ी वाली वह भी मेरे लिए

हैप्पी- वह तो हैं

दिनेश- मैं सब्जी काट रहा हूं आप बोलों मैं देख रहा हूं

हैप्पी- आपने सोचा था कभी मैं आपके लाइफ में आऊंगी

दिनेश- नहीं

हैप्पी- सोचना चाहिए था ना यार

दिनेश- मुझे क्या पता था मेरी पागल हैप्पी है एक करके

हैप्पी- अब पता चल गया या अभी भी कोई शक है

दिनेश- कैसा शक

हैप्पी- कि मैं कोई और तो नहीं जो फेक आईडी से आपसे बात कर रही हूं

दिनेश- नहीं बाबा

हैप्पी- पता नहीं क्यों पर मुझे लग रहा है आप दिल से प्यार नहीं करते.... आपने बोल तो दिया बट पता नहीं क्यों थोड़ा अजीब लग रहा है

दिनेश- सीआईडी की दादी अम्मा

हैप्पी- 🙄

दिनेश- जी क्योंकि अभी यह फर्स्ट स्टेज हैं

हैप्पी- और फर्स्ट ही रहेगी आप परेशान तो नहीं होते मैं हर पल मैसेज करती हूं

दिनेश- ना धीरे-धीरे बढ़ेगा ना पागल

हैप्पी- बताओ परेशान होते हैं आप

दिनेश- नाना बल्कि मैं तो वेट करता रहता हूं

हैप्पी- ओके पहले कभी किसी का वेट किया है

दिनेश- अभी तक तो ऐसी मिली नहीं थी

हैप्पी- ओके आप खाना बना लो मैं आ रही हूं खाने

दिनेश- हां आ जाओ मैं बना रहा हूं

कुछ देर बाद

दिनेश- आप आए नहीं मैं वेट कर रहा था

हैप्पी-अच्छा जी कोई बात नहीं आप अपनी वाइफ को खिला देना जिन्हें साले साहब कहां चले गए

पर हैप्पी का कुछ रिप्लाई नहीं आया तो दिनेश बोला- अब मेरी हैप्पी कहां चली गई

कहां चली गई मेरी छम्मक छल्लो हैप्पी भाई आ गए यार सॉरी बाय

दिनेश को ओके खाना खा लेना शिव बच्चा

अगले दिन

हैप्पी- गुड मॉर्निंग जान

दिनेश- गुड मॉर्निंग उठ गए हैप्पी

हैप्पी- हांजी आप ठीक हैं कहां हैं

दिनेश- कालेज में

हैप्पी- आज हास्पिटल में मॉम बहुत रोए, जब डॉक्टर मुझे बार-बार इंजेक्शन लगा रहे थे... तो मॉम बाहर आ गए ऐसा लग रहा था जैसे वह खुद बहुत दर्द में है मन तो कर रहा है कि इस जिंदगी से तो मौत अच्छी.... सब मेरी वजह से परेशान है रोज रोज हॉस्पिटल में दर्द सहने से अच्छा एक बार मौत आ जाए... सॉरी मैं यह बातें करना नहीं चाहती थी बट करूं भी किसके साथ, कोई नहीं है जिससे अपने दिल की बात बता सकूं

दिनेश- जिंदगी में ऐसे पल आते रहेंगे हैप्पी अगर हम हार मान जाएंगे तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता ऐसा बहुत से लोग हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता अगर वह सब भी मरने लगे तो पूरी दुनिया ही खत्म हो जाएगी आप तो चले जाओगे खुशी-खुशी लेकिन आपके परिवार वालों को जो दर्द होगा उसे आप नहीं समझ पाओगे।

मां मां होती है आपकी खुशी में भी उनके आंखों से आंसू निकल जाते हैं अगर आप खाना ना खाओ तो मम्मी के मुंह में निवाला कैसे चला जाएगा। एक मां का दर्द दुख तब पता चलता है जब आप भी एक मां बनोगी, मौत तो सभी को कभी ना कभी आनी है पर जब तक जान है खुशी से जियो

हैप्पी- हम्म.... मिस यू जानू, कब आए आप रूम में मैं वेट कर रही थी आपका... खाना खाया आपने

दिनेश- हां कॉलेज से आया फिर नहाया हूं अभी खाना बना रहा हूं

हैप्पी- क्या बना रहे हैं आज

दिनेश- दाल और आलू टमाटर का भर्ता

हैप्पी अच्छा कभी मिले तो बना कर खिलाना हमें

दिनेश- हां क्यूं नहीं

हैप्पी- कितना कुछ करना पड़ता है आपको

दिनेश- बहुत कुछ समझ लो अपने लिए टाइम नहीं मिल पाता

हैप्पी- हां बट मेरे लिए तो निकाल लेते हैं टाइम

दिनेश- हां अब आपके लिए तो निकालना ही पड़ेगा बट अपने लिए नहीं मिल पाता

हैप्पी- अपने लिए भी निकाल लिया करो चाहे तो मुझे टाइम कम दिया करो

दिनेश- नहीं फ्री टाइम में थोड़ा बहुत गेम खेल लेता हूं मूड फ्रेश करने के लिए

हैप्पी- यह गलत बात है

दिनेश- यही तो सहारा है हैप्पी

हैप्पी- गेम का टाइम भी मुझे चाहिए 😋

दिनेश- गेम को अपनी सौतन समझो

हैप्पी- तो मुंह तोड़ दूंगी दोनों का अब कभी साथ में दिखे तो

दिनेश- अच्छा जी 😋

हैप्पी- और क्या स्कूल में सब मुझे गुंडा ऐसी नहीं बुलाते थे नो मोर गेम्स 👊

दिनेश- ओहो मेरे गब्बर सिंह

हैप्पी- जितना भी टाइम है शादी से पहले का आपका.. वह सिर्फ मेरा है

दिनेश- ओके जब आप अपना गेम दिखाओगे तब इस गेम को छोड़ दूंगा😉

हैप्पी- खाना बना लो जाकर पहले😏

दिनेश- फिर रेडी हो जाओ या अभी भी भाई पास है

हैप्पी- भाई घर आए थे थोड़ी देर पहले ही गए हैं मम्मी हमेशा पास होते हैं

दिनेश- ओके उनको बोलो अब हम से थोड़ा दूर रहो मम्मी मेरा ख्याल रखने वाला आ गया है कोई

हैप्पी- अच्छा जी 😊 कोचिंग क्लास कब जाओगे

दिनेश- अभी टाइम है

हैप्पी- ओके अभी क्या कर रहे हैं, मॉर्निंग कितने बजे उठते हैं आप.. टाइम बताओ ना कोचिंग क्लास का... सो गए आप अच्छा सो जाओ... जब जाओगे तब मैसेज कर देना

आपके बिना तो एक पल भी रहना मुश्किल है.. मेरा बस चले तो सारा दिन, सारी रात आपसे बात करूं जब आप कॉलेज जाते हैं तब टाइम ही देखती रहती हूं.. जान तो मेरे मॉम डैड भी हैं बट आप स्पेशल वाली जान हो मेरे.. पता नहीं क्या हो गया है मुझे आपके बारे में सोचती रहती हूं.. फेस पर अब अक्सर इस्माइल रहती हैं एक पॉजिटिव वाइब आती हैं आपसे।

लाइफ ऐसी भी होगी कभी नहीं सोचा था... मम्मी भी पूछ रहे थे आजकल गुस्सा नहीं करती मैं बहुत खुश रहने लगे हो.. मुझे नहीं पता था प्यार इतना अच्छा होता है थैंक यू मेरी जान‌ यह सब आपकी वजह से हैं😚

दिनेश- यह तो मेरी खुशनसीबी है हैप्पी जो आपके फेस पर स्माइल ला पाता हूं

हैप्पी- कहां गायब हो गए थे आप कहां हो

दिनेश- सॉरी वह मेरे सामने रूम वाला गधा आकर बैठ गया था उसने अपने 25000 का मोबाइल बेच दिया अभी कुछ दिन पहले ही लिया था

हैप्पी- अच्छा वह क्यों

दिनेश- कुछ नहीं बस सेल्फी वाला कैमरा अटक रहा था

हैप्पी- ओके आज जाना है कोचिंग क्लास के लिए

दिनेश- हां जा रहा हूं ऑन द वे हूं

हैप्पी- हम्म.. तो हॉलीडे कब होती हैं आप लोगों की

दिनेश- नहीं हॉलीडे नहीं मिलता

हैप्पी- कितनी दूर हैं आपका कोचिंग क्लास

दिनेश- 25 मिनट का रास्ता है पैदल जाने में और साइकिल से जाने में 10 मिनट लगता है

हैप्पी- आप किससे जाते हो

दिनेश- दोनों से, जिसमें मन करता है जब मन करता है तब साइकिल से आता हूं अगर टाइम मिल गया तो पैदल अच्छा लगता है और इससे फिटनेस भी बना रहता है

हैप्पी- हां हां शादी करनी है तो फिट तो रहना पड़ेगा ना

दिनेश- हां वह तो है 🤗

हैप्पी- 😊

दिनेश- आपका वजन कितना है अभी

हैप्पी- 51 किलो

दिनेश- फिर तो उठा लूंगा आराम से

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हां

हैप्पी- उठाना क्यों है

दिनेश- जब वह सब करेंगे तो उठाना पड़ेगा ना 😉 अच्छा चलो मैं क्लास आ गया बाद में बात करता हूं

हैप्पी- ओके

कुछ देर बाद

दिनेश- रूम जा रहा हूं हैप्पी मौसम बदल रहा है यहां, तूफान शुरू हो रहा है लगता है बारिश होगी

हैप्पी- अच्छा

दिनेश- हां

हैप्पी- रूम आ गए

दिनेश- हां अभी आया क्या कर रहे हो आप

हैप्पी- कुछ नहीं आप बताओ

दिनेश- सामने वाले रूम का लड़का आया है अभी उसने नया फोन ले लिया 40000 का, बोलता है मैं सभी मोबाइल यूज कर चुका हूं जला रहा था कमीना मुझे 🙄

हैप्पी- अच्छा तो आपने क्या बोला

दिनेश- हां मैंने बोला अच्छा है बढ़िया है

हैप्पी आप सच में इतने अच्छे हैं या

दिनेश- 😊 पता है मुझे घर में रहना सबसे अच्छा लगता था घर ही मेरा सब कुछ था.. ना मैं रिश्तेदार के घर जाता था और ना कहीं और

हैप्पी- अच्छा कोई बात नहीं थोड़ा टाइम वेट कर लो फिर तो घर पर ही रहना है

दिनेश- हम्म

हैप्पी- अच्छा सुनो ना मैंने फोटो डाली है आज सुबह की है देखो ना

दिनेश- हां रुको देखता हूं

दिनेश फोटो देखना है और उस पर कमेंट करता हैं फिर वापस आकर बोलता है हां देख लिया

हैप्पी- ओके

दिनेश- कमेंट देखो जाकर

हैप्पी जाकर कमेंट देखती हैं फिर वापस आकर बोलती हैं तो किस्सी चाहिए आपको

दिनेश- हां

हैप्पी- और हुस्न की मल्लिका कौन है

दिनेश- आप और कौन

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हां

हैप्पी- ऐसा कुछ नहीं है

दिनेश- अच्छा जी और यह अमृता सिंह कौन है बहुत हॉट लग रही है

दिनेश ने हैप्पी के प्रोफाइल खोल कर देगा तो उसने एक राइटर को फॉलो कर रखा था

यह सुनकर हैप्पी बोली- राइटर हैं 🙄

दिनेश- 😋

हैप्पी- मुंह तुड़वाना है आपने

दिनेश- सच्ची को सच्ची बोला 😜

हैप्पी- किसी और को देखा तो बाय सच्ची बोलो अब 🙄

दिनेश- अरे मजाक कर रहा था बाबा

हैप्पी- मैं जा रही हूं

दिनेश- कहां चली मेरी छम्मक छल्लो ओ बेबी तेरे नैन शराबी

हैप्पी- मैं नहीं आपकी छम्मक छल्लो कोई और है

दिनेश- आप हो

हैप्पी- नहीं हूं मैं

दिनेश- आप हो.. आप हो.. आप हो.. आप हो और सिर्फ आप हो

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हां अब किस्सी दो वरना मैं खाना बनाने जा रहा हूं

हैप्पी- कैसे दूं

दिनेश- मम्मी है करके उल्लू बनाते हो

हैप्पी- नहीं यार सच में है

दिनेश- विडियो बनाकर फेसबुक इंस्टा कहीं भी दे सकते हो व्हाट्सएप में भी

हैप्पी- और कुछ

दिनेश- अभी तो बस यही कर दो बड़ी मेहरबानी होगी

हैप्पी- ना ना मैं वीडियो कॉल करती हूं और मम्मी और भाई को बोलती हूं यह है मेरी जान मुझे किस्सी करनी है इनसे आप बाहर जाओ

दिनेश- आप कहां पुराने जमाने में जी रहे हो हैप्पी.. आजकल की लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से रात को चुपके चुपके बात कर लेती है जबकि मम्मी बगल में सोई रहती है और आप एक वीडियो नहीं बना सकती

हैप्पी- मेरी आवाज पता है कितनी तेज है मम्मी तो मम्मी पूरे मोहल्ले में पता चल जाएगा बात कर रही हूं

दिनेश- बोलना मत बस मुंह हिला देना मैं समझ जाउंगा , वैसे भी वीडियो ही तो बनानी है बोलना मत इशारों में बात कर लेना

हैप्पी- नहीं

दिनेश- आप सेंड करना ही नहीं चाहते और ओके नहीं बोलूंगा आपसे अब

हैप्पी- मेरे मोबाइल पर कोई लॉक नहीं लगा है यार सब यूज कर लेते हैं तो इसलिए कोई रिक्स नहीं ले सकती समझो ना बात को ऐसा नहीं है जान

दिनेश- ओके आपको नहीं बोलूंगा दोबारा

हैप्पी- क्या यार नाराज क्यों हो गए सच बताऊं तो मुझे टाइम चाहिए

"ओके 3 साल काफी होगा या और भी टाइम चाहिए आपको" दिनेश थोड़ा गुस्से में बोला🙄

उफ्फ इनके ये बेवजह के बच्चों जैसे झगड़े ............

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙