Devil Ceo's ki Mohabbat - 2 in Hindi Love Stories by Saloni Agarwal books and stories PDF | डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 2

Featured Books
  • My Devil Hubby Rebirth Love - 61

    अब आगे पीहू बताओ क्या आईडिया है मैं वो सब करूंगी जिससे वह मे...

  • Devil I Hate You - 13

    और वही दो दिन बाद, ,,,,,रूही पागलों की तरह अपनी मां को ढूंढ...

  • बैरी पिया.... - 64

    अब तक :शिविका ने आंसू पोंछे और बोली " आपका दर्द समझ सकती हूं...

  • Nafrat e Ishq - Part 10

    सहदेव के कमरे में सन्नाटा पसरा हुआ था। खिड़की के बाहर बहती ह...

  • साथिया - 135

    " भगवान सांझ की आत्मा को शांति दे।" जज साहब बोले। " जज साहब...

Categories
Share

डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 2

अब आगे,

 

अपनी दोस्त जानवी की बात सुन कर अब अरु ने हंसते हुए उस से कहा, "वो मेरे कपड़े, देना जरा..!"

 

अपनी दोस्त अरु की बात सुन कर, अब जानवी ने इशारा करते हुए उस से कहा, "उधर देख कुर्सी पर रख दिए है..!"

 

अपनी दोस्त जानवी की बात सुन कर, अब अरु ने साइड में देखा तो उस के कपड़े और तौलिया वहा पर रखी हुई थी जिस को उस ने उठा लिया और झट से अपना बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया..!

 

अपनी दोस्त अरु की इस हरकत पर, जानवी को हंसी आ गई और अपने आप से कहा, "सच में ये लड़की पूरी पागल है, जब से मिली है नाक में दम कर दिया है पर जैसी भी हो पर एक बात तो है ये पूरे कॉलेज में बहुत ही सुंदर और खूबसूरत है और साथ मे बहुत ही प्यारी और मासूम भी और जब से मिली है एक अलग ही सुकून सा मिलता है मुझे इस से बात करके पर इस को कभी कहूंगी नही, नही तो मेरे सिर पर चढ़ कर तांडव करेगी..!"

 

अपनी बात कह कर जानवी मुस्कराई और फिर थोड़ा चिल्लाते हुए अपनी दोस्त अरु से कहा, "अरे महारानी साहिबा जल्दी तैयार हो जाना और आजा ब्रेकफास्ट के लिए नही तो ब्रेकफास्ट नही मिलेगा तुझे आज का और हम कॉलेज जाने के लिए लेट भी हो जायेंगे तो आजा जल्दी कैंटीन में और मै, तेरे लिए ब्रेकफास्ट की प्लेट ले लूंगी..!"

 

और अपनी बात कह कर जानवी अपने कमरे से बाहर निकल गई और जानवी के जाने के बाद करीब 25 मिनट बाद अरु बाथरूम से बाहर निकल के आ गई..!

 

अरु जब बाथरूम से निकल कर बाहर आई तो उस ने आज एक सफेद रंग की कुर्ती और साथ में ब्लैक रंग की जींस पहनी हुई थी और बालो को खुला हुआ छोड़ दिया था, क्योंकि अभी उस के बाल गीले थे और इतने मे ही हमारी अरु पूरी कॉलेज के लड़को पर अपना कहर बसाने के लिए तैयार थी..!

 

अरु शीशे में देख अपने गीले बालों को हेयर ड्रायर से सुखा रही थी, अरु अपने बालो को सुखा ही रही थी कि उस की मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन आया, जिस की आवाज सुन कर अब अरु ने अपना हेयर ड्रायर बंद कर दिया और अपने बेड पर पड़ा अपना मोबाइल फोन उठा कर उस मे नोटिफिकेशन ओपन कर के देखने लगी..!

 

अरु ने नोटिफिकेशन ओपन ही किया था तो वो एक रिमाइंडर था और उस रिमाइंडर का सब्जेक्ट पर के उस मे लिखा हुआ मैसेज पढ़ कर, अरु उछलने लगी..!

 

और कुछ सोचते हुए उस ने अपने आप से ही कहा, "तो कल मेरी जानू का जन्मदिन है और हमेशा की तरह मेरी जानू अपना बर्थडे भूल गई होगी और यही एक सबसे अच्छा मौका है, अपनी जानू के लिए उस के बर्थडे पर अच्छा सा सरप्राइज़ प्लान करने का और अब तुम देखो मेरी प्यारी जानू, तुम्हे इस बार का अपना बर्थडे हमेशा याद रहेगा, अपनी बात बोल कर अरु अपने मोबाइल फोन से किसी को मेसेज किया और फिर अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगा दिया और उस के बाद अपने गीले बालों को हेयर ड्रायर से सुखाने लगी..!"

 

वही दूसरी तरफ, अरु के हॉस्टल की कैंटीन में,

 

जानवी हॉस्टल के कैंटीन में अपने लिए और साथ में अरु के लिए भी ब्रेकफास्ट लगा रही थी, जानवी अपने और अरु के लिए प्लेट लगा कर लाई ही थी..!

 

तभी पीछे से एक लड़की जो की उस के ही क्लास में पढ़ती है वो जानवी को अरु के लिए भी ब्रेकफास्ट की प्लेट लगाते हुए देख कर उस पर टोंट मारते हुए अपनी से चमचियो से कहने लगी, "ये देखो फ्रेंड्स, दासी अपनी और अपनी महारानी के लिए भी ब्रेकफास्ट के लिए प्लेट लगा रही है..!"

 

To be Continued......

 

हेलो रीडर्स, यह मेरी दूसरी नोवेल है। कृपया इसे अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें, मेरी प्रोफाइल को फॉलो करे और कमेंट्स, रिव्यू और रेटिंग के साथ मुझे अपना सपोर्ट दे। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी दूसरी नोवेल "डेविल सीईओ की मोहब्बत" और अगला भाग केवल "मातृभारती" पर।