Dhruvin Mavani

Dhruvin Mavani

@dhruvinmavani7476

(33)

8

8.5k

48.3k

About You

गुमनाम चेहरा गुमनाम नाम हूँ मैं...

ये लड़की का अच्छी लड़की होना क्या होता है ?
कौन जानता है बातें ऐसी !
ऐसा छायांकन कहाँ होता है !
'अच्छी लड़की' ग़र कोई चित्रण है तो फिर चित्रकार कौन है !
मैं भी एक चित्रकार हूँ मुझसे क्यो न बन सका ऐसा कोई चित्र ?
मुझसे लिखा क्यो नही जाता ये भेद लड़की और अच्छी लड़की का ?
इन सवालों के जवाब दे कौन सकता है ?
मुझे जरूरत है इस ज्ञानी समाज की जो ये बतलाये की ,

ये लड़की का अच्छी लड़की होना क्या होता है !

©yhnaam

Read More

लड़कियों जरा ये बताओ की ठप्पा कौन सा लगा है बदन पे तुम्हारे टर्म्स एंड कंडीशन का ,

जो इस तरह यूँ तपाक से जमाना तुम्हारी पढ़ाई लिखाई , सपने, शादी और जिंदगी का फैसला करता है...

©yhnaam

Read More

कभी दोपहर कभी शाम जो घर तुम्हारे आती है
और औरत वो जो जोरों से चिल्लाती है ,

वो शब्द ' रोटी ' सुनाई आपको देता होगा साहब
असल में तो वो देश का राष्ट्रगान गाती है...

©yhnaam

Read More

मैं भला इल्जाम मेरी मौत का रखूँ भी तो किस पे

यहाँ तो सभी ने मुझ को थोड़ा थोड़ा मारा है...

©yhnaam

मोहब्बत लड़की है ,

मेरी ही दिल की गली में रहती है ,
भाई बड़ा उसका दिमाग थोड़ा खड़ूस है ,

और शायद माँ इंसानियत नही है उसकी ,
इसीलिए बाप जमाने से थोड़ा डरती है...

©yhnaam

Read More

ग़र खुशियों पे हकूमत हमारी होती तो
सड़क वालो से लेकर थोड़ी सी उधार खुशियां

पूरे कपड़े , अच्छा खाना और अच्छी छत वाले
कुछ भूखे , नंगे , बेचारो के नाम करते....

©yhnaam

Read More

कद कपड़ो का नापकर चरित्र बताने वाला
ये जमाना खुद को बड़ा दर्जी समझता है ,

कोई इनको बतलाये की
इनकी एड़ियो में जो दिमाग है
उनके नाप के मुझ मोची से जूते सिलवाये
कही दिमाग घिस न जाये...

©yhnaam

Read More

हाँ मैं आदमी अंदर से भिखारी हूँ
मेरे कटोरे में थोड़ी सी मोहब्बत डालते जाइयेगा

क्योंकि सलामत हाथों से काम करने पर भी
दुनिया से तनख्वाह में मोहब्बत नही मिलती....

©yhnaam

Read More

उसकी वफ़ा के किस्से सुनने मे तो बहोत आये है मगर
अब तलक वो मोहब्बत के काबिल है मेरा एतबार करो ,

हाँ अब तो मैं मर चुका हूँ उसके अंदर पूरा 'यहनाम'
जाओ जाकर जलाकर मुझे कोई मेरा अन्तिमसंस्कार करो...

©yhnaam

Read More

(क़िताब)

वो हाल अपने दिल का सुनाती है
मैं कुछ हाल अपना कहता हूँ
वो मुझे मेरी तरह ही समझती है
और मैं आवारा हर नयी पे मरता हूँ

वो कभी रूठती है मुझसे
मैं उसे पढ़कर मनाता हूँ
वो कहानियों मैं बांधती है जुल्फों जैसे
और मैं गुलाम उससे बंध भी जाता हूँ

अल्फाजो का गहना बड़ा महंगा पहनती है वो
मैं आशिक भी उसे अपने हाथ से सजाता हूँ
दुल्हन बनाता इसे ग़र लड़की होती
छोड़ो लड़कियों से तो मैं धोखा खाता हूँ

वो मुझे मेरी तरह समझती है
और मैं आवारा हर नही पे मरता हूँ
एक यही है पास मेरे अपनी कोई
'क़िताब' क्या कहूँ इसे मैं कितनी मोहब्बत करता हूँ!

©Yhnaam

Read More