Hey, I am on Matrubharti!

haye ye gift bhi na Kamal ki chiz hain.
गिफ्ट रे गिफ्ट ओ गिफ्ट रे गिफ्ट,
अरे यार कैसी हैं रे तु ,
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं,
तु मिलती हैं, तो लड़किया इतनी खुश होती हैं,
और गिफ्ट की बात सुन कर लड़के लोग के पसीने छूट जाते हैं,
तु मिलती हैं, तो खुशी मिलती हैं, हसाती हैं।
तु अनमोल हैं, किसी की खुशी का कारण बनती हैं,
गिफ्ट रे गिफ्ट........
कैसी हैं रे तु....

गिफ्ट मिलते हैं ही लड़किया अपने दूसरी दोस्त को दिखाती हैं।
और दूसरी लड़कियों अपने प्यारे दुलारे bf को बताते हैं,
और प्यारे bf के साथ लड़ाई हो जाती हैं,
और दुखी कर देती हैं,रुलाती भी हैं।
कभी कभी तो ऐसा होता हैं की रिलेशनशिप टूटने की नौबत आ जाती हैं,
तु अनमोल हैं , पर किसी का दुःख का भी कारण बनतीहै,
गिफ्ट रे गिफ्ट.....
कैसी हैं रे तु....
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं।

हेय गिफ्ट तू इतनी कमाल हैं,
तुम तो birthday या शादी में बहोत ज्यादा याद आतीहो,
मगर किसी को मिलती हैं, किसीको नही।
प्यारी दुलारी गिफ्ट तेरे बारे अब तो में क्या ही कहूं,
है गिफ्ट तुझे कमाल कहूं या धमाल
सबकी लाइफ में तेरे आते ही धमाल मच जाती हैं।
बस इतना ही कह सकती हूं,
गिफ्ट रे गिफ्ट.....
कैसी हैं रे तु....
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं।
गिफ्ट रे गिफ्ट....
अरे यार कैसी हैं रे तु...

Read More

आज गुरु पूर्णिमा का दिन हैं, यानी गुरु का तेहवार
मेरी जिंदगी सवार ने वाले आज तक के सारे गुरुजी को मेरादिल से सादर प्रणाम, कभी कभी सोचती हूं, आप जैसे महान गुरुजी मेरी जिंदगी में ना होते तो मेरा क्या होता।
पर ऐसा कभी किसी बच्चे के साथ होता नहीं हैं, क्यू की बच्चे को पढ़ना और गुरुजी को पढ़ाना जन्म सिद्ध अधिकार होता हैं।
गुरुजी हमारी जिंदगी से अज्ञानी रूपी अधेरा को दूर कर के ज्ञान रूपी उजाले के सफर में हमारे हमसफ़र बनते हैं।
मेरे गुरुजी को मेरा कोटि कोटि वंदन🙏🙏🙏🙏
Happy guru purnima🙏🙏🙏

Read More

गिफ्ट
गिफ्ट और गिफ्ट की बात को लेकर इतनी लड़ाई होती हैं,
अब तो गिफ्ट के बारे में सोचने में बात बोलने में या फिर सुनने में भी नफ़रत होती हैं।😭😭😭😭i hate gifts.

Read More

Hamari tarf se adhuri pyar kahani ke liye tea time pe ye ek pyara sa bites🥰

तेरे प्यार में था में पागल दीवाना, मस्ताना , परवाना।
आहाहा क्या जिंदगी थी वो क्या दिन🎉 थे,
जब हम दोनों एक साथ👩‍❤️‍👨 थे ,
लेकिन अब हमारा साथ नहीं रहा फिर भी कोई गम नही हैं , क्यू की इतने सारे पल हमने साथ में गुजारे हैं , वही सारी पुरानी यादों से में पूरी जिंदगी जिंदा रह सकता हूं ,
लेकिन अब भी में वो चाय ☕की टपरी पे जाता हूं तो कमबख्त वो लम्हा वो चाय☕तुझे याद करने पर मुझे मजबूर कर देते हैं मेरी जान♥️।

Read More

(Gf गुस्सा होके bf को ब्लॉक करती हैं फोन में)
तभी bf दूसरे नंबर से फोन करता हैं । क्या हुआ बेबी।
सॉरी ना अब मान भी जाओ इतना भी क्या गुस्सा ।
अब तुम जो कहोगी में वैसा ही करूंगा। माफ़ करदो मैनु।
अब तुम क्या चाहती हो में तुम्हारे पैर पकड़कर माफी मागु क्या मेरी मां unblock ker भी दे अब।
Gf थोड़ा (मुस्कुराई)😊😊 मगर बोली नहीं।
बोलो भी अब चुपचाप क्यू सुन रही हो जवाब भी दो। Gf ने फिर से फोन काट दिया। 🙄🙄🙄

Read More

आज सबने स्टेट्स डाल के एक ही दिन में अपने पिता पे प्यार जताया। मगर उससे आधा प्यार भी वो हर रोज जताए ना तो ये सब वृद्धा आश्रम बंद हो जाते।

-Divyani Desai –Aarohi

Read More

हमने अब खेतर में हल चला दिया और बीज बो दिए।
अब बारिश होगी या नहीं सब भगवान के भरोसे । धरती जाने या आकाश ।
–किसान की दिल की आवाज़

-Divyani Desai –Aarohi

Read More

घर
नवरात्रि का माहौल था । सब जगह नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था । सब अपने अपने घर जा रहे थे तभी एक बंद मकान की छत पे भी दिया जला था । जहा कोई नहीं रहता था ।

-Divyani Desai –Aarohi

Read More