Shrikar Dixit

Shrikar Dixit Matrubharti Verified

@ershrikardixit9152

(22)

10

13.3k

38k

About You

I am a Story Writer,Song Writer and Singer,

इश्क़ आदत से इबादत ना बने, ये सब कुछ बने बस राहत ना बने,हों महफिलें तो बने ना सुकूं,गर वो तन्हाई में आयत ना बने, लफ्ज़ बन जाए भले गीत बने बिन धुन का,मासूम दिल के लिए ये इश्क़ शरारत ना बने

-Shrikar Dixit

Read More

अब रूठे हो तो रूठे रहो,मनाने का हुनर खो चुका हूं मैं,मेरी आंखों में अब नहीं आती है नमी,तेरी यादों में बेशुमार रो चुका हूं मैं।

-Shrikar Dixit

Read More

गवाही वक्त देगा तेरे गुनाहों की,इंसान माफ कर भी दे,वक्त माफ नहीं इंसाफ ज़रूर करता है।

-Shrikar Dixit

कोई आहट ना हुई, कपकपाहट ना हुई,बेदर्द दर्द में छोड़कर भी तुझको राहत ना हुई,फिर मेरे ज़ख्म पर मरहम ना लगाओ तुम,मैं तो डूबा रहा तुझमें,मगर तुझको मेरी आदत ना हुई😢✍️

-Shrikar Dixit

Read More

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ पैसा है।कैसा भी इंसान हो उसे आकर्षित कर ही लेता है।

-Shrikar Dixit

मोहब्बत बहुत बदनाम चीज है दुनिया में,और जो ख़ुद ही बदनाम हो वो नाम क्या ही होने देगी।

-Shrikar Dixit

मैं समंदर था दर्द मुझमें समाता चला गया,लोगों ने कंकड़ फेंके भी मुझमें,मगर फिर भी मैं मुस्कुराता चला गया

-Shrikar Dixit

Read More

किसी को खोने का डर नहीं, किसी को पाने की उम्मीद नहीं,दर्द से एक बात समझ चुका हूं मैं,ये दिल इंसानों से लगाने की चीज़ नहीं

-Shrikar Dixit

Read More

ज़रूर कयामत से आई होगी वो,
तूफान की तरह सब उजाड़ कर चली गई।

-Shrikar Dixit

उसके बिछड़ते ही हम बिखर गए,
जैसे फूल किसी डाली से उतर गए, हिफाज़त भी की दिल की,फिर भी जीते जी ही मर गए।

-Shrikar Dixit

Read More