Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


About You

Hey, I am on Matrubharti!

😭इमरान 😭

पेहली मोहब्बत में खता कर राहा हूं
किसि बेवफा से वफ़ा कर राहा हूं
वो ठुकराये तो क्या हुआ मेरे खुदा
तू ही मिला दे तुझसे दुआ कर रहा हूं
💕इमरान 💕

Read More

शुक्रीया उमर आप का नवाज़िशों का,
गम की दौलत मुजे अता कर दी
तू ने हस हस के इब्तेदा की थी,
मेने रो रो के इन्तेहा कर दी
🌹इमरान 🌹

Read More

जिंदगी जबर-ए-मुसलसल की तरह कटी है
जाने किस जुर्म की पाई है सज़ा याद नही
मैने पलकों से दर-ए-यार पे दस्तक दी है
मै वो साहिल हू जिसे कोई सदा याद नही..
💕इमरान 💕

Read More

हम तो तिनके चुन रहे थे आसियाने के लिए
आपसे किसने कहा बिजली गिराने के लिए
हाथ थक जाएंगे क्यों पीस रहे हो मेहदी
खून हाजिर है हथेली पर लगाने के लिए
🌷इमरान 🌷

Read More

उनकी मस्त आखो से कुछ ऐसे अक़ीदत हो गयी
जाम मज़हब बन गया सहबा शरीयत हो गयी ..

पहले पीते थे कोई माकूल मौका देख कर
रफ़्ता रफ़्ता बे-सबब पीने की आदत हो गयी ..

एक सितारा ,एक कली ,एक मय का कतरा ,एक ज़ुलफ
जब इक्कठे हो गये तमीर-ए-जन्नत हो गयी
💞इमरान 💞

Read More

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।
💞इमरान 💞

Read More

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,

बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,

यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,

पर मानने को किसी का साया हैं यादें
🌷इमरान 🌷

Read More

🌹इमरान 🌹

ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा
💕इमरान 💕

Read More