तेरे इश्क में. - Novels
by Priyanka Taank Bhati
in
Hindi Fiction Stories
रूही अपने कमरे में अकेली बैठी अपने पास ही रखे शादी के लाल जोड़े को देख रही थी, और मन ही मन सोच रही थी, कि जब वह राहिल से शादी कर के अपने ससुराल चली जायेगी फिर उसका जीवन कैसा होगा, क्या वह अपने ससुराल को अपना पाएगी? क्या वह अपने ससुराल में खुश रह पाएगी? क्या वह राहिल को अपना पाएगी? क्या वह राहिल को कभी अपना प्यार दे पाएगी?
रूही बस ये ही सब सवाल अपने दिल में ले कर बैठी थी
कि तभी उसकी बेस्ट फ्रेंड आंचल उसके कमरे में आती है.
है मिस टॉपर क्या सोच रही है ? और ये क्या तू अब तक रेडी नही हुई? रूही को अकेला बैठे देख आंचल ने बुरा सा मुंह बना कर पूछा
रूही अपने कमरे में अकेली बैठी अपने पास ही रखे शादी के लाल जोड़े को देख रही थी, और मन ही मन सोच रही थी, कि जब वह राहिल से शादी कर के अपने ससुराल चली जायेगी फिर उसका ...Read Moreकैसा होगा, क्या वह अपने ससुराल को अपना पाएगी? क्या वह अपने ससुराल में खुश रह पाएगी? क्या वह राहिल को अपना पाएगी? क्या वह राहिल को कभी अपना प्यार दे पाएगी?रूही बस ये ही सब सवाल अपने दिल में ले कर बैठी थीकि तभी उसकी बेस्ट फ्रेंड आंचल उसके कमरे में आती है.है मिस टॉपर क्या सोच रही है
रूही की बाते सुन कर आंचल ने उससे कहा- चल ठीक है बाकी बाते बाद में भी हो जायेगी पहले तू फटाफट रेडी हो जा और जल्दी से नीचे आ जा मैं तेरा नीचे ही वेट करती हु वरना ...Read Moreतुझे तो काम लेकिन मुझे ज्यादा डांट लगाएंगी और अच्छा ही है ना आंटी के काम के साथ साथ तेरा भी काम हो जायेगा तुझे जीजू के लिए जो गिफ्ट रेडी करवाना था वो भी अभी तक कंप्लीट हो गया होगा हम वो भी साथ में ही लेते आयेंगे,आंचल की बाते सुन कर रूही को भी जैसे कुछ याद आया
मार्केट पहुंच कर रूही ने अपनी कार एक बड़े से ज्वैलरी शो रूम के बाहर रोक दी, गाड़ी पार्क करने के बाद रूही और आंचल शो रूम के अंदर गए और पहले से ही ऑर्डर की हुई रिंग का ...Read Moreदेते हुई शो रूम की लेडी वर्कर से कहा- क्या ये ऑर्डर रेडी हो चुका है ?? जी बिलकुल शॉप की लेडी वर्कर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और एक शो केस में से छोटा सा बॉक्स निकाल कर रूही के सामने रख दिया, मेम ये हमारी शॉप की सबसे लेटेस्ट और एक्सपेंसिव डिजाइंस में से एक है, रूही ने
अब रूही बहुत इरिटेट हो चुकी थी, अब तो उसका मन सिर्फ अपने स्टूडियो जाने का हो रहा था, रूही जानती थी की स्टूडियो ही एक ऐसी जगह है जहां उसे शांति मिलती है, रूही ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स ...Read Moreचुकी थी और अब मास्टर्स का कोर्स करने के लिए वह अमेरिका जाना चाहती थी लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में वह एडमिशन लेना चाहती थी ना वह सीट्स पहले ही फुल हो चुकी थी इसलिए तीन महीने पहले ही उसने अपने पापा से बोल कर अपना एक छोटा सा ज्वैलरी डिजाइनिंग स्टूडियो खोल लिया था आखिर वह खाली तो नही बैठ
अमन के मुंह से अचानक आई लव यू सुनकर रूही एकदम चौंक गई, उसने अमन की तरफ देखते हुए बोला- क्या? क्या मतलब है आपका?अमन को भी उसकी बात समझते देर नहीं लगी उसे समझ आ गया था की ...Read Moreको कोई गलत फहमी हो गई है, उसने तो सिर्फ ब्रेसलेट पर लिखे हुए शब्द पढ़े थे, अमन को जोर से हंसी आ गई, उसने हंसते हुए ब्रेसलेट रूही के सामने लहरा दिया और कहा इस पर जो लिखा है उसे ही पढ़ रहा हु मिस.रूही ने भी अपनी गलती सुधारते हुए उसे सॉरी कहा और पूछा- लेकिन आपने तो
सोनल के रूम से जाने के बाद रूही भी सो गई थी, सुबह सोनल तो पहले ही अपने स्टूडियो के लिए निकल चुकी थी, लेकिन रूही को अपने स्टूडियो में कुछ जरूरी काम के लिए जाना पड़ा था इसलिए ...Read Moreअपने स्टूडियो के लिए निकल गई थी.रूही अपने केबिन में बैठ कर अपना काम कर रही थी की तभी अचानक उसका फोन बज उठा, सोनल का कॉल था, सोनल ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया था, अभी लगभग दोपहर के एक बजे थे, सोनल ने रूही से पहले ही बोल दिया था की आज का लंच वे दोनो साथ में करेंगे,
रूही बुरी तरह घबराई हुई थी और अपने आप को कोष रही थी, काश वह एक बार केबिन चेक कर लेती तो उसे पता चल जाता की अमन यही उसके केबिन में बैठा है, काश वह अपनी रिसेप्शनिस्ट की ...Read Moreएक बार सुन लेती शायद वह उसे यही बताने की कोशिश कर रही थी, की अमन उसके केबिन में बैठा है, रूही ने अपनी आंखे कस कर बंद कर ली थी और अपना चेहरा भी दीवार के तरफ मोड़ के खड़ी हो गई थी.रूही की ऐसी हालत देख कर अमन को बहुत हंसी आ रही थी, लेकिन ना जाने क्यों
घर पहुंचने के बाद रूही ने डिनर किया, डिनर टेबल पर ही रूही की मॉम ने रूही से कहा- रूही बेटा तू डिनर खत्म कर के तेरे ड्रेस के डिजाइंस देख ले.जवाब में रूही ने सिर्फ अपना सिर हिलाया ...Read Moreअपने फोन पर एक नजर मारी, राहिल का अब तक कोई मैसेज या मिस कॉल नही था, रूही का मन अब और ज्यादa उदास हो गया था, वह खाना खाते टाइम भी बार बार अपने फोन को चेक कर रही थी.सोनल उसकी सारी हरकतों को देख रही थी और समझ चुकी थी की शायद रूही राहिल के ही कॉल का
अमन को रातभर रूही के बारे में सोचने के कारण नींद ही नहीं आई थी, सुबह भी वो जल्दी ही जॉगिंग के लिए निकल गया था, सुबह साढ़े छह बजे वह जॉगिंग कर के लौट भी आया था, उसने ...Read Moreहो कर सुबह आठ बजे तक अपना नाश्ता भी फिनिश कर लिया था, उसे तो रूही से मिलने की इतनी जल्दी हो रही थी, जैसे एक बजने का भी इंतजार न करे और सीधे रूही से मिलने चला जाए, उसका एक मन तो कर रहा था की रूही के उसके घर से ही पिक कर ले और रेस्टोरेंट तक ले
राहिल पूरी रफ्तार से अपनी कार सड़क पर दौड़ा रहा था, और रूही चुपचाप कार के शीशे के बाहर आंखे गड़ा कर सुबकिया ले रही थी.बेशक राहिल आज बहुत ही ज्यादा गुस्से में था राहिल का गुस्सा देख कर ...Read Moreके गले से शब्द ही नहीं निकल रहे थे, उसे तो राहिल के व्यवहार पर भरोसा ही नहीं हो रहा था की राहिल उसे इतना गुस्सा भी दिखा सकता है.राहिल ने जैसे ही अपनी कार "खन्ना टेक्नोलॉजीज एंड कम्पनी" की बिल्डिंग के सामने रोकी रूही ये देख कर एकदम चौंक गई"राहिल मुझे अपने ऑफिस की बिल्डिंग में क्यूं ले कर
राहिल फोन पर बात कर रहा था, जैसे ही राहिल की बाते खत्म हुई उसने फोन साइड में पटक दिया, और रूही अपनी तरफ खींचते हुए एक बार फिर से पागलों की तरह किस करने लगा.जब राहिल ने रूही ...Read Moreछोड़ा तो रूही ने हिम्मत कर के राहिल से बात करने के बारे में सोचा, राहिल एकटक रूही को ही देखे जा रहा था.रूही: राहिल.... हो क्या गया है तुम्हे?? तुम मुझसे इस तरह से क्यूं पेश आ रहे हो?? मेरी गलती क्या है??राहिल गुस्से में: अच्छा.... अब तुम मुझसे अपनी गलती पूछ रही हो?? मैने तुमसे हजारों बार मना