shama parveen

shama parveen Matrubharti Verified

@shamaparveen1352

(260)

85

97.5k

205.7k

About You

e khuda tere siwa mera yaha mehram koi nahi.chot hai kya kya mere dil per lage marham koi nahi.......

read and rating my noval

TROLLING
आज सोशल मीडिया के टाईम में लोगो को ट्रॉल करना बहुत ही आम बात हो गई है। कोई किसी को ट्रॉल करने से पहले ये भी नही सोचते है कि उस व्यक्ति पर इसका क्या असर होगा। कई लोग तो अपने को महान बनने के लिए और फेम पाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी बोल देते है। मगर ये गलत है। क्योकि आप नही जानते हैं कि उस इंसान को क्या पसन्द है और क्या नही ये उसकी मर्जी है वो चाहे जो पहने जो करे आप कोन होते है उन्हे कुछ बोलने वाले। आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से जिए और दूसरो को उनकी मर्जी से जीने दे 🙏🙏🙏🙏🙏

-shama parveen

Read More

special note for everyone

आप जैसे है वैसे ही बहुत ही अच्छे हैं। आप चाहे मोटे है,पतले है, काले है, गोरे है, लंबे है, छोटे है, अमीर है, गरीब है। पहले अपने आप से प्यार करना सीखे क्योकी जब तक आप खुद से ही प्यार नही करेंगे तो फिर कोई और क्यो आपसे प्यार करेगा। अपने आप को कभी भी किसी से नीचे न समझे, हमेशा अपने आप को सबसे ऊपर रखे। और अपनी जिंदगी किसी और के लिए नही बल्कि खुद के लिए जिए........😀😀😀😀

Read More

SPECIAL NOTE FOR EVERYONE'S

दिन, महीने, साल सब कुछ बदल जाते है, बस एक इंसान की सोच ही है जो कभी भी नही बदलती है । कुछ इंसान की बुरी सोच की वजह से ही आज कई नौजवान डिप्रेशन का शिकार हो जाते है। चाहें लड़का हो या लड़की आज दोनो ही इस बीमारी से गुजर रहे हैं और कुछ लोग जो बहादुर होते है और उनके आस पास उन्हे समझने वाले लोग होते है, वो तो इस बीमारी से निकल जाते हैं मगर कुछ लोगो के पास ऐसा कोई भी नहीं होता है जिससे की वो अपनी बाते शेयर कर सके और इस वजह से उन्हें समझाने वाला भी कोई नही होता है, और वो गलत रास्ता अपना लेते है और अपनी ही जान अपने हाथो से ले लेते है। जो की अच्छा नही है, हम क्यो किसी के लिए खुद को बदले और उनके बताए रास्ते पर चले। देखिए आप जेसे है वैसे ही अच्छे हैं आपको किसी और के लिए बदलने की जरूरत नहीं है। और कोशिश करिए की आप किसी की भी बात को दिल से न लगाए और, आपको जो भी अच्छा लग रहा है आप वो ही करे। देखिए ऊपर वाला आपको एक ही जिंदगी देता है तो फिर आप उसे अपनी मर्जी के साथ जिए, न की किसी के हाथ की कठपुतली बन कर, जब आप अपनी मर्जी से जिंदगी जियेंगे और किसी की भी बातो को दिल से नही लगाएंगे तो फिर आप कभी भी डिप्रेशन का शिकार नही होंगे। और लोगो का क्या है, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना...................

Read More

HAPPY NEW YEAR
EVERY ONE

-shama parveen

कितनी खूबसूरत थी मोहब्बत तेरी,
की तूने मुझे खुद से न मिलकर,
खुदा से मिला दिया...

-shama parveen

मंजिल आखिर उन्ही को मिलती है,
जिनके हौसले बुलंद होते हैं....

-shama parveen

अगर मुझसे सच्चा प्यार करते हो न,
तो फिर मुझे अपना दिल नही,
अपनी किडनी देना.....

-shama parveen

लोग भी कमाल करते हैं गालिब,
अपनी गलती छुपाने के लिए इल्जाम,
दूसरो पर लगा देते है.....

-shama parveen

पहले मां बच्चो के फ़ोन चेक किया करती थीं और छीन लेती थी,
मगर अब बेटा और बहू मां का फ़ोन चेक करते हैं और छीन कर रख लेते हैं....

-shama parveen

Read More