The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
261
256.7k
1.1m
I am reading and writing on MB besides for Delhi Press English and Hindi magazines.
इल्म न था एक ऐसा दिन भी आएगा , जिसे जमीं से उठा अर्श पे बिठाया , जिसे हमने किया बेइंतहां प्यार, जिस पे खुद से ज्यादा किया एतबार , वो एक दिन महफ़िल में करेगा हमें शर्मशार .
थक चुके हैं टूट चुके हैं , बिखरना अभी बाकी है , बहुत जी चुके हम , चंद साँसें फिर भी बाकी हैं .
वो फूल क्या जो महका नहीं उसने पिया क्या जो बहका नहीं
सामान जितना भी कम हो सफर उतना ही आसान होगा , चाहे ट्रेन से या एयरप्लेन से . इच्छाएं जितनी कम हों जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा .
ये हवा भी उनसे मिल कर आई है तभी तो साथ में इतनी रौनक लाई है जनाब अब तो थूक दीजिये गुस्सा अपना कल से मौसम भी होने वाला है खुशनुमा
राधे राधे ! अहंकार में तीनों नष्ट हो जाते हैं - धन , वैभव और वंश
जब हाथों में रची हो मेहँदी माथे पे चमकती हो बिंदी बालों में महकता गजरा कानों में सुनहरा झुमका पांवों में छनकती पायल दिल कैसे न हो घायल
पत्नी ने पति से कहा “ मैं कपड़े धो रही थी तो आपकी जेब से एक चिट मिला . इस पर अरबी और उसके नीचे कुछ कोड में लिखा है . ये अरबी क्या है ? “ पति “ मैं कभी कभी हॉर्स रेस खेलता हूँ न , अरबी एक घोड़े का नाम है . अरब का घोड़ा मशहूर होता है न . इसलिए मैंने इस बार अरबी नाम के इस घोड़े पर दांव लगाया है . लाओ इसे मुझे दे दो . “ पत्नी “ अच्छा . “ फिर दो दिन बाद पत्नी ने पति की पीठ ठोक कर रहा “ ये लो अरबी का फोन है . मगर ये अरबी तो घोडा नहीं घोड़ी निकली . ये क्या चक्कर चल रहा है ? ““
एक अमेरिकन पुलिस अफसर ने बुजुर्ग को रोक कर कहा “ क्या आपको पता है इस लेन में स्पीड लिमिट से कम स्पीड में कार चलाना खतरनाक है . इसके चलते आप और अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है . “ बुजुर्ग “ पर मैं तो 30 mph पर चला ही रहा हूँ जो आपने स्पीड लिमिट रखा है . . “ पुलिस “ पर वह आपका रुट नम्बर है , स्पीड का नहीं . “ बुजुर्ग “ भगवान का लाख लाख शुक्रिया जो मैं बच गया . कुछ देर पहले मैं रुट नम्बर 110 पर था . “
तेरे जाने से टूट जाएगा दिल हमारा ये तो फ़क़त वहम था तुम्हारा खिजाँ के बाद बहार आती है समां में निखार लाती है हम भी वही फितरत रखते हैं
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser