શ્યામલી નો કાનૂડો.

चाहे तो छोड़ के चले जाओ
मैने रिश्तों में बांधा नही तुमको,
दुआ में खुशियां मांगी है खुदा से तेरी
मैने कभी खुदा से मांगा नही तुमको,
खैर तन्हा यहां हर इन्सान है खुद में
तेरे मेरे दर्मियां तन्हा मैने पाया नही खुदको ।

Read More

में झूठ हूं, तुम सच हो,
में तेरे लिए छोटा सा लम्हा हूं,
तुम खुशियों सी साथ मेरे हर वक्त हो,
में दोपहर की तीखी धूप सा हूं,
तुम शाम का समय मदमस्त हो.

Read More

लेता होगा साँस कोई हर वक्त साथ तेरे,
में तो बस तेरी यादों के सहारे जीता हूं ।
खुश होगा वो शख्स जो तेरी बाहों में सिमटा होगा,
में तो बस तेरी बातों को याद करके मुस्कुराता हूं ।
नही ये कोई शिकायत तुझसे ये तो बस मेरे खयाल है,
में तो बस तेरी खुशी में खुश हूं,मेरा नही कोई सवाल है ।

Read More

""તારા આગમનમાં""

તારા આગમનમાં હું આ શહેર ના ઝગમગાવી શકું તો મને માફ કરજે,
તારા આગમનમાં હું તારા રસ્તે ફૂલડાં ના બિછાવી શકું તો મને માફ કરજે,
તારા આગમનમાં હું આ ગલીઓમાં સ્મિત ના રેલાવી શકું તો મને માફ કરજે,
પણ તારા આગમનમાં મારા હ્રદય મારા મન અને મારી રગેરગ માં એક અનેરો ઉલ્લાસ છે, હું આ ઉલ્લાસ તને ના દર્શાવી શકું તો મને માફ કરજે .

Read More

तेरा यहां आना जाना पहेले भी होता था,
पर आज क्यों तेरी कमी महसूस होती है ?

वो परिंदा जो कैद था मेरे इश्क के पिंजरे में,
उसे कल मैने मुझसे दूर जाते हंसते हुए देखा ।

तुम्हारी खुशी में
अब मेरी खुशी है,
तुम्हारे साथ फरेब करना
मेरे लिए खुदखुशी है ।

कोई खिलौना समझता है,किसी के लिए बस एक ख्याल हूं,
खेल लो खेलना हो जितना, जिंदा में फिल्हाल हूं।

उदासी है मेरे चहेरे पर आंखे भी नम है,
अगर तू खुश है तो मुझे क्या गम है ?🤗

Hote honge raat din tumhare yahan,
Sadiyo se raheta hai andhera mere yahan.