माय लवर इस एन आउटलैंडर - Novels
by Kannu
in
Hindi Adventure Stories
कहानी की शुरुआत होती है हमारे मेन लीड विहाग से , विहाग एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होता है और अपनी बिजनेस मीटिंग के लिए गाड़ी में बैठ कर कहीं जा रहा होता है
तभी उसे न्यूज़ में पता चलता है शहर ...Read Moreएक अननोन डिवाइस नोटिस किया गया है, फिर विहाग का मैनेजर कॉल करके बताता है (आज मौसम बहुत खराब है बारिश होने वाली है इसलिए वह सावधान रहें).......
कॉल पर बात करने की वजह से उनका ध्यान भटक जाता है और उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है...
जिसमें उसे काफी चोट लग जाती है तभी हम देखते हैं एक लड़की उसकी तरफ आती है जिसका नाम साहिसा होता है......
(साहिसा हमारी स्टोरी की मेन फीमेल लिड है)
यहां पर हम देखते हैं साहिसा के गले में एक बहुत ही चमकने वाला पेंडल है
साहिसा विहाग की बॉडी देखकर उसकी तरफ अट्रैक्ट हो जाती है और कहती है( एक पृथ्वी वासी, कितना हैंडसम है )
फिर वो अपनी पावर से विहाग की चोट को ठीक कर देती है
कहानी की शुरुआत होती है हमारे मेन लीड विहाग से , विहाग एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होता है और अपनी बिजनेस मीटिंग के लिए गाड़ी में बैठ कर कहीं जा रहा होता हैतभी उसे न्यूज़ में पता चलता है शहर ...Read Moreएक अननोन डिवाइस नोटिस किया गया है, फिर विहाग का मैनेजर कॉल करके बताता है (आज मौसम बहुत खराब है बारिश होने वाली है इसलिए वह सावधान रहें).......कॉल पर बात करने की वजह से उनका ध्यान भटक जाता है और उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है...जिसमें उसे काफी चोट लग जाती है तभी हम देखते हैं एक लड़की उसकी
विहाग को एमनेजिया नाम की बीमारी होती है तब डॉक्टर जैग उसे ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेने को कह कर कुछ दवाइयां देते हैं वही दूसरी तरफ साहिसा एक पोस्टर को पढ़ती है जिसमे लिखा होता है (हमने आज रात ...Read Moreएक पार्टी ऑर्गेनाइज की है जहां पर आप ट्रॉपिकल डेजर्ट एक्सपीरियंस करेंगे, और मॉडल्स भी आएंगे) (सहिसा बहुत ही चुलबुली लड़की होती है वो ये पढ़ के बहोत खुश होती है )और जल्दी से बियर बार के अंदर जाती है जहाँ पे कुबरी कहता है ( यहां मत जाओ हमें उस पृथ्वी वासी को जल्द से जल्द ढूढ़ना है )
सहिसा बोलती है( मै कुछ भी नहीं बताने वाली, तुम मेरे पास मत आना )ये कह कर वो किसी तरह वहां से बाहर निकल जाती है......पर विहाग को सहिसा के रेस्टोरेंट का पता मिल जाता है तब विहाग, मैनेजर ...Read Moreबोलता है( वो भाग सकती है पर छुप नहीं सकती,इसकी लोकेशन पता लगाओ फिर शैल भी मिल जायेगा) ............अब सहिसा, मिस सैग के पास पहुंचती है और बोलती है (मिस सैग सॉरी मुझसे आप के कपडे खो गयें ) तभी उसे वहां उसके कपड़े मिल जाते हैंतब मिस सैग उसे बताती है......(कि एक बहुत ही अमीर दिखने वाला लड़का यहां
अब अगले दिन शैल सुबह उठता और विहाग से पूछता है (सहिसा अभी तक उठी नहीं??)जवाब मे विहाग कहता है (वो चली गई ) तब शैल कहता है (ऐसे कैसे वह मुझसे मिले बिना चले गई)....तब वो उसे देखने ...Read Moreलिए रूम पर जाता है जहां उसे पता चलता है कि विहाग ने उसे रात मे ही घर से निकाल दिया था...जब शैल को इसके बारे में पता चलता है तो उसे काफी बुरा लगता है फिर विहाग कहता है (तुम सहिसा को डेट नहीं कर सकते, वो तुम्हारेेेेेेेे टाइप की लड़की नहीं है)............इतना बोल कर विहाग वहां से चला
अब अगले दिन जब दोनों की आंख खुलती है तो सहिसा जल्दी से पीछे हो जाती है.....और विहाग से पूछती है (तुम यहां कैसे?? और शैल कहा है??)तब विहाग उससे पूछता है (ये सवाल तोह मुझे तुमसे पूछना चाहिए ...Read Moreतुम्हें क्या हो गया था इतनी ठंड क्यों लग रही थी तुम्हें??)जिस पर सहिसा घबरा जाती है और झूठ बोलती है कि (मैं कल फ्रीजर के पास गई थी इसलिए मुझे सर्दी लग गई)....ये सुनकर विहाग समझ जाता है वह झूठ बोल रही है........पर तभी उसे एक कॉल आती है और वह वहां से उसे यह बोल कर निकल जाता
मिस सैग क़ी बात सुन कर सहिसा कहती है ( ये नहीं हो सकता मै तोह किसी और को लाइक करती हूँ ) और डिसाइड करती है (मै उसकी गाड़ी वापस कर दूंगी )तब मिस सैग कहती है (पहले ...Read Moreकाम करना प्रोफ़ेसनल और पर्सनल अलग अलग रखना )फिर जब वह केबिन में पहुंचती है तो विहाग कॉन्फ्रेंस मीटिंग में होता है इसलिए वह सहिसा को इशारे से बाहर जाने को कहता है...पर सहिसा उसके इशारे समझ नहीं पाती है और कहने लगती है ( मिस सैग कह रही थी तुम मुझसे प्यार करते हो, ये सोचने से पहले ही
कॉल पे बात करने के बाद विहाग सहिसा को पूछता है (अगर तुम्हें कोई भूल जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा)................जिस पर सहिसा बताती है (हमारे यहां पर डाटा सेवर में लोग अपनी मेमोरी स्टोर करके रखते हैं इसलिए कोई ...Read Moreको तब तक नहीं भूल सकता जब तक कोई उनकी मेमोरी डाटा को डिलीट ना कर दे)........(और अगर कोई मेरी मेमोरी डिलीट कर देता है तो मैं भी उसकी मेमोरी को डिलीट कर दूंगी)फिर विहाग उसे कहता है (अगर मैं कल शाम तक तुमसे मिलने नहीं आऊं, तो तुम भी मेरी मेमोरी को डिलीट कर देना)यह कह कर वहां से
फिर मैनेजर,विहाग को बताते है ( मदर कह रही है विहाग यहां नहीं आएगा, और मेरा बेटा शैल अपने डिज़ाइन आप को नहीं बेचना चाहता है बेहतर होगा आप अपना टाइम वेस्ट ना करे और इन सब से दूर ...Read Moreसब सुन् विहाग सीधा शैल के पास पहुंचता है जहां वह शैल को सब कुछ बताता है और पूछता है (क्या तुम सच में डिजाइन बेचना चाहते हो या नहीं?)जिस पर शैल बोलता है( जब मैंने मदर से बात की थी उस वक्त मैं बिल्कुल नहीं चाहता था..पर अब आपकी इतनी मेहनत देखकर मुझे अहसास हो गया है कि मुझे
विहाग के अचानक से प्रपोज करने पर सहिसा बहुत सॉक्ड हो जाती है उसे ऐसा देख विहाग उसे सोचने के लिए टाइम देता हैअब विहाग घर आ जाता है और मैनेजर जिम और डॉक्टर जैग के साथ बात करता ...Read Moreउन्हें बताता है( उसने आज डायरेक्टली सहिसा को अपनी गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया )ये सुन्न डॉक्टर जैग, मैनेजर जिम को देखते है और सॉक्ड होते है................. तब वो उसे बताते हैं (कि तुम्हें उसे ऐसे प्रपोज नहीं करना चाहिए था...बल्कि उसके साथ धीरे धीरे टाइम स्पेंड करके उसे अपनी फीलिंग बतानी थी).........ये सुन् विहाग बोलता है ( क्या बस