My Soul Lady - Novels
by Iffat fatma
in
Hindi Love Stories
सुबह के 8:00 बजे थे और सना अब भी सोई हुई थी कि तभी Sara ने उसे आवाज दिया,सना कब तक सोएगी अब तो उठ जा सुबह के 8:00 बज चुके हैं और तू अब तक घोड़े बेच कर सो रही है और आज तुझे कॉलेज जाना है यह भूल गई जल्दी उठ वरना कॉलेज के लिए लेट हो जाएगी। लेकिन जैसे सना को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था वह तो उठने के लिए तैयार भी नहीं थी तभी सारा खुद से कहती है "मुझे कुछ और करना पड़ेगा" तभी सना को चिल्लाते हुए कहती है "सना में तुझे आखिरी वार्निंग दे रही हूं, उठ जा वरना तेरे साथ क्या होगा सोच ले" लेकिन सना फिर भी न
सुबह के 8:00 बजे थे और सना अब भी सोई हुई थी कि तभी Sara ने उसे आवाज दिया,सना कब तक सोएगी अब तो उठ जा सुबह के 8:00 बज चुके हैं और तू अब तक घोड़े बेच कर ...Read Moreरही है और आज तुझे कॉलेज जाना है यह भूल गई जल्दी उठ वरना कॉलेज के लिए लेट हो जाएगी। लेकिन जैसे सना को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था वह तो उठने के लिए तैयार भी नहीं थी तभी सारा खुद से कहती है मुझे कुछ और करना पड़ेगा तभी सना को चिल्लाते हुए कहती है सना
सना गुस्से से उठती है और कार के पास खड़ी होकर चिल्लाने लगी , '' देख के गाड़ी चलानी नहीं आती क्या ? अंधे हो क्या ? इतनी बड़ी लड़की तुम्हें दिखाई नहीं देती , अभी मैं मर जाती ...Read More।'' तभी उस लड़के ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और सना से कहा , '' अंधा मैं हूं कि तुम कहीं तुम ने पी तो नहीं रखी है अपनी गलती देखो और मानो ।'' इतना सुनने के बाद सना को और भी गुस्सा आता है और वह गुस्से से अपनी मुट्ठी कस लेती है फिर अपने आप को
अखिल जब ऑडिटोरियम से बाहर जाता है तो गुस्से में खुद से कहता है , , , इस लड़की की इतनी हिम्मत इसने मुझे लोगों के सामने बेइज्जत करने की कोशिश की बहुत हिम्मत हो गई है तुम्हें अब ...Read Moreतुमने जो मेरी बेइज्जती की है , मैं उसका बदला तुमसे कैसे लेता हूं सना खान , , , , इतना बोल कर वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर चला जाता है और सना स्वाति के पास जाकर उसको गले लगा लेती है और उससे कहती है , , यार स्वाति आज तो सच में बहुत मजा आया ।
फिर वह सभी लोग वहां से जाने लगे तभी अचानक अखिल ने कहा , , इतनी रात हो गई है एक काम करता हूं मैं आप सब को आपके घर छोड़ देता हूं तो सना चिढ़ते हुए कहती है ...Read More, इसकी जरूरत नहीं है हमारे पास पैर हैं हम चले जाएंगे अभी तुरंत से अखिल कहता है मुझे पता है कि आपके पास पैर है लेकिन आप अपने घर तक तो पैर से जा नहीं सकती थी इसलिए मैंने कहा कि मैं आप सभी को ड्रॉप कर देता हूंतभी सारा कहती है इसकी कोई जरूरत नहीं है सर हम
जहाँ दूसरी तरफ सना गुस्से में अपने रूम का दरवाजा बंद करके बैठी थी और स्वाति और सारा उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे तब Sana गुस्से में कहती है दीआपको क्या जरूरत थी उसको खाने पर इनवाइट ...Read Moreकी बेकार में आपने आज का पूरा दिन बर्बाद कर दिया तो सारा उसे मनाने की कोशिश करते हुए कहती है , , , sorry Sana मुझे नहीं पता था कि तुम आज का दिन बस मेरे साथ बिताना चाहती हो मैंने तो बस ऐसे ही अखिल सर को इनवाइट कर लिया थाअगली बार से नहीं करूंगी अब तो बाहर
तभी अंश अखिल के कमरे में गया उसे बुलाने के लिए तब अखिल अंश की बर्थडे पार्टी के लिए तैयार हो रहा था तभी अंश ने उससे प्यार से कहा मामू आप तो बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहे ...Read Moreमुझे लगता है आपको आज आपको मामी मिल ही जाएगी तो अखिल उसके बात पर हंसते हुए कहता है , , अंश तुम दिन-ब-दिन और बदमाश होते जा रहे हो तुम्हें यह सब चीजें सिखाता कौन है तो अंश प्यार से कहता है , , मामू और कौन सीखा सकता है पापा तू अखिल उसे प्यार से कहता है तुम्हारे
जब अंश का बर्थडे केक कट जाता है तभी अचानक अखिल का फोन बजता है वह फोन उठाता है तो सामने से आवाज आती है सर आप जल्दी आ जाइए यहां सिचुएशन और ज्यादा खराब हो रही है हम ...Read Moreसंभाल नहीं पा रहे हैं वह आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं तो अखिल उसे समझाते हुए कहता हैं तुम लोग थोड़ी देर संभालने की कोशिश करो मैं अभी आता हूं इतना कहकर अखिल पार्टी से निकल जाता है और अपने ऑफिस पहुंचता हैं अपने केबिन में इंटर होते ही अखिल अपने केबिन का लॉक बंद करना भूल जाता है
अगली सुबह सना सारा से जल्दी उठकर घर से बाहर चली गई जहां उसके कुछ लोग गाड़ी लेकर पहले ही तैयार थे और फिर जल्दी ही सना गाड़ी में बैठ कर वहां से चली गई और थोड़ी ही देर ...Read Moreउसकी गाड़ी एक बड़े से महल के सामने आकर रुकी फिर देखने में काफी बड़ा और सुंदर था लेकिन वह महल काफी ही डरावना था चारों तरफ मसाले जली हुई थी क्योंकि बाकी जगहों पर तो सुबह हो रही थी लेकिन महल के आसपास जंगलों में रात हो रही थी जिसकी वजह से वह महल काफी खतरनाक लग रहा था
और जब अगली सुबह सारा की नींद खुलती है तो वह अपने पास सना को लेटा हुआ देखकर डर जाती है और उसे उठाते हुए कहती है सना तू वापस कैसे आ गई तू तो एक हफ्ते बाद आने ...Read Moreथी ना तो सुना नींद में ही कहती है वह दीदी मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी तो मैं अभी आ गई । और अगर आप उठ गई है तो प्लीज मेरे लिए नाश्ता बना दीजिए क्योंकि मुझे बहुत जोर की भूख लगी है तो सारा हंसते हुए कहती है ठीक है मैं बना देती हूं लेकिन पहले उठ
1 घंटे बाद जब सारा अपने ऑफिस मैं काम कर रही होती है तभी उससे आपके केबिन में अखिल का फोन आता है और अखिल उसे अपने केबिन में आने को कहता है , तो सारा जिस फाइल को ...Read Moreकर रही थी उसको लेकर अखिल के रूम में चली जाती है और अखिल के केबिन को पासवर्ड से खोल कर अंदर चली जाती है तभी अखिल उसे कहता हैं , क्या तुमने इस फाइल को पूरा कर लिया तो सारा कहती है यस सर मैंने इसे कंप्लीट कर दिया है और आपके कहे अनुसार मैंने आपका शेड्यूल भी बना
कुछ वक्त बाद जब सारा को होश जाता है तो वह खुद को अपने ही केबिन में पाती है और थोड़ा परेशान होते हुए खुद से कहती है , आखिर यह कैसा सपना था मेरी तो जान ही निकल ...Read Moreआज और यह तो वही लड़का था जिसे मैंने अपने सपने में सना के साथ देखा था जो सना को मार रहा था। तो क्या मैंने अभी जो देखा वह बस एक सपना था । सारा उस सपने की वजह से थोड़ा परेशान थी लेकिन फिर भी वह अपने काम में लग गई और अपना ऑफिस का काम पूरा करने
सना अखिल की आवाज सुनकर थोड़ा परेशान हो जाती है लेकिन कुछ सोचते हुए पीछे मुड़ने लगती है पर अचानक से ही अखिल के उसके देखने से पहले सना अपनी चुटकी बजा देती है जिसकी वजह से सारी चीजें ...Read Moreपहले की तरह अपनी जगह पर ही रुक जाती है और टाइम वही स्टॉप हो जाता है और ऐसा होते ही सना अखिल के पास जाती है और गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहती है मन तो कर रहा है तुझे यही अपने पास कैद कर लो लेकिन तेरी जैसी बड़ी शख्सियत का ग़ायब होने से सीधा शक मुझ
सना जैसे ही उसको मारने वाली थी अचानक ही वह काले परछाई में बदल गया और वहां से गायब हो गया ना चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाई उसके जाते ही सना अपने असली रूप में आई और ...Read Moreको उठा कर वहीं सोफे पर लिटा दिया और उसके हाथ को पकड़ कर कुछ पड़ने लगी जिसके बाद सारा को धीरे धीरे होश आ गया ।लेकिन जब उसने अपने सामने सना को देखा तो वह कंफ्यूज होते हुए उससे कहने लगी सना तुम यहां क्या कर रही हो और अभी यहां कुछ हुआ था क्या तू सना उससे प्यार
तो रिया कहती है आरव भाई लेकिन वह तो यहां नहीं है ना और हम उन्हें ऑफिस से घर कैसे लाएंगे तो आयुष से कहता है अभी रात होने वाली है तुम एक काम करो आरंभ भाई को कॉल ...Read Moreऔर उन्हें यह सब बातें बताओ तोरिया कहती है वह तो मैं कर दूं लेकिन अगर आरव भाई ने भी मना कर दिया तो तो आयुष परेशान होते हुए कहता है अब वह तुम पहले उनसे पूछो उसके बाद ही पता चलेगा कि उनका जवाब क्या होता है लेकिन बस वही है जो यह ग्रह युद्ध रोक सकते हैं ।
आर्यन की बात सुनकर आयुष और रिया थोड़ी देर के लिए डर गए थे , तभी पीछे से आवाज आती है , क्यों नहीं बताओगे मेरे बेटे को कि उसकी मां आ रही है ।अभी तो आप लोग यह ...Read Moreरहे होगे कि आर्यन जब खुफिया कमरे से बाहर नहीं आ सकता था तो वो यहां कैसे आ गया तो मैं आपको बता दूं कि आर्यन रात को तो कहीं भी जा सकता था लेकिन वह दिन में बिना इंजेक्शन के बाहर नहीं निकल सकता था लेकिन अब धीरे-धीरे उसकी बॉडी रिकवर हो चुकी थी जिसकी वजह से अखिल ने
सना तरकस के बात सुनकर कुछ सोचती है और फिर वहां से जाने लगती है तभी तरकस उसे रोकते हुए कहते हैं महारानी मुझे पता है कि आप सभी क्या करने जा रही है लेकिन अगर आप यह काम ...Read Moreतो आप की शक्तियां कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ जाएंगी और कुछ दिनों तक आप एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी जिएंगे लेकिन हर अमावस की रात की तरह आपको उस पीड़ा और असहनशील दर्द को हर रात सहना पड़ेगा यह कम नहीं होगी तभी सना उससे कहती है मुझे पता है तरकस लेकिन एक रानी के तौर पर मुझे
तभी वह डॉक्टर कहती है बेटा क्या किसी ने तुम्हारे साथ कुछ गलत करने की कोशिश की है या फिर तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड हो जिसने तुम्हारे साथ यह करने की कोशिश हो तभी सारा उनकी बात समझते हुए कहती ...Read Moreनहीं डॉक्टर मेरे साथ किसी ने कुछ भी नहीं किया और मेरा तो कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है , सारा को इस तरफ पैनिक होता हुआ देखकर डॉक्टर उसे शांत कराते हुए कैसी है घबराओ मत मैं चेक करती हूं तभी वह सारा को चेकअप में लेकर जाती है और उसे हॉस्पिटल कपड़े पहनने को कहती है कुछ समय में
क्योंकि सारा के सामने कोई और नहीं आर्यन ओबरॉय बैठा हुआ था और सारा को देखते ही उसके फेस पर एक devil स्माइल आ जाती है और वह अपने रौबदार आवाज में कहते हैं तुम आ गई जान तुम्हें ...Read Moreहै मैं कब से तुम्हारा वेट कर रहा हूं तुम्हें शावर लेने में इतना टाइम क्यों लग गया तभी सारा गुस्से में कहती है मतलब जिस वाक्य को मैं एक सपना समझ रही थी वह सपना नहीं था वह सच था तुम सच में एक vampire हो वह गुस्से में इतना बोल ही पाई थी कि फिर से उसकी आंखों
र्ओबरॉय मेंशन , , , रिया आयुष के पास जाती है और उसे कहती है आयु मुझे कुछ तुमसे पूछना था तभी आयुष उसकी तरफ देखता है और उस से पूछता है तुम इतनी परेशान क्यों हो रही है ...Read Moreक्या सोच रही हो तभी रिया आयुष के बगल में सोफे पर बैठ जाती है और उससे कहती है तुम्हें क्या लगता है आर्यन भाई जो करने जा रहे हैं वो सही है तभी आयुष उससे कहता है मुझे यह पता है कि वह गलत है लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते यह आर्यन का फैसला है और हम उसके
कुछ समय बाद जब सना लिविंग रूम में आती है तो उसे सारा नीचे नहीं मिलती और यह बात उसे बहुत अजीब लगती है क्योंकि सारा हमेशा सना से पहले उठती थी और अपने सारे काम को कंप्लीट करके ...Read Moreसना को उठाने जाती थी क्योंकि सेना हमेशा लेट से उठती थी लेकिन आज कुछ अलग ही हो रहा था सारा अब तक नहीं सो के उठी थी यह सब सोचकर सना सारा के कमरे की तरफ जाती है और सारा के कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन वह अंदर से लॉक होता है यह देखकर सना
आर्यन चौक होते हुए पूछता है मॉम आपको इन सब चीजों के बारे में पता कैसे चला ? और आपको किसने बताया यह सब ? तभी नैना जी गुस्से में कहती है बेटा तुम्हारे वैंपायर बनने से पहले मैं ...Read Moreसब की मलिका हूं तो मुझे नहीं पता रहेगा कि कि तुम सब कीस वक्त क्या करते हो , और तुमने जो उस लड़की के साथ किया है यह सोचकर ही मुझे तुम पर और भी गुस्सा आ रहा है , तभी पीछे से अखिल नैना जी से कहता है मॉम आर्यन भाई ने बस यही नहीं किया है और
तभी सना दौड़कर वेदांश के पास जाती है और उसके बेक को टच करती हैं तभी वेदांत उसे कहते हैं यह क्या कर रही हो पागल हो गई हो क्या ? तभी सना उसे पूछती है तुम्हारे शरीर में ...Read Moreनिशान किस चीज की है तभी वेदांश कहते हैं वह मेरे बेक के पीछे वाली निशान , वह तो बचपन से है , और तुम्हें पता है सना मैंने जब एक बार मॉम्स इसके बारे में पूछा था ना तो उन्होंने मुझे बहुत फिल्मी सा डायलॉग मारा था , बेटा तुम्हारा यह निशान ना पिछले जन्म की याद है उनकी
ओबरॉय मेंशन में , , , रिया गुस्से से अंश के पीछे दौड़ रही थी और वह अपनी मम्मी से बचने के लिए पूरे घर में भाग रहा था तभी रिया गुस्से में अंश को कहती है रुक जाओ ...Read Moreतुम आजकल बहुत बिगड़ रहे हो , तुम पापा से अच्छी चीजें क्यों नहीं सीखते यह सब क्या सीख के रखे हो तभी अंश मासूमियत से कहता है मम्मा आप क्यों मेरे पीछे था दौड़ रही आप थक जाएंगे क्योंकि आप मुझे नहीं समझ सकती तभी रिया अचानक से नीचे बैठ जाती है और चिल्लाने लगती है अ.. अ... अंश
कॉलेज में , , ,सना और वेदांश दोनों कैफेटेरिया में बैठकर बातें कर रहे थे तभी सना वेदांश से कहती है मुझे पता है कि तुम अभी क्या सोच रहे हो कि मैंने तुम्हें उन सब में क्यों फसाया ...Read Moreवेदांश परेशान होते हुए सना से कहता है हां तुम्हें पता है ना क्यों मुझे लोगों से ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है बस एक तुम और स्वाति हो जिसे बात करने में मैं कंफर्टेबल रहता हूं , लेकिन अब तुम्हारी वजह से मुझे ओबरॉय कंपनी आना पड़ेगा तभी सना स्माइल करते हुए , वेदांश को चिढ़ाते हुए कहती है
सुबह से शाम होने को आई थी सारा अभी भी अपने कमरे में बैठी उस कॉन्ट्रैक्ट को बार-बार पढ़ी जा रही थी तभी अचानक उसका फोन बजा और उसने बिना देखे ही फोन उठाया और गुस्से से चिल्लाते हुए ...Read Moreक्या है क्यों मुझे परेशान कर रहे हो तभी सामने से आवाज आई क्या हुआ जान तुम मेरे बिना परेशान हो रही हो ,कोई नहीं मैं तुम्हारी परेशानी दूर कर दूंगा सामने से आर्यन की आवाज सुनकर सारा का पारा हाय हो जाता है और वह गुस्से से कहती है , तुम सच में कितने बेशर्म हो और तुम्हारी हिम्मत
सारा जब उस विला के अंदर गई तो चौक गई क्योंकि वह विला बहुत ही ज्यादा सुंदर था और काफी बड़ा था , तभी अचानक एक औरत जिसकी उम्र लगभग 35 साल थी सारा के पास आई और उससे ...Read More, आईए मैम ऊपर की तरफ सर आपका वेट कर रहे हैं तभी सारा उस औरत की दिखाई गए रूम के तरफ जाने लगी उसे जाते हुए देख कर उस औरत ने अपने मन में कहा बेचारी बच्ची इसे पता ही नहीं है हमारे मालिक इतनी खतरनाक है पता नहीं अब इसके साथ क्या होगा भगवान इस लड़की की रक्षा
खन्ना मेंशन में , ,बेटा तुम इतनी शांति क्यों बैठी हो कुछ बोलो वेदांश की मम्मी ने सना से कहा तभी सना मुस्कुराते हुए कहती है एंटी मैं शांत नहीं हूं मैं यह सोच रही हूं कि बातें क्या ...Read Moreक्योंकि मैं हर बार तो घर आ ही जाती हूं तभी वेदांश की मम्मी हंसते हुए कहती है हां बेटा मैं समझ गई लेकिन तु इस बार पर अकेली क्यों आई है सारा और स्वाति नहीं आई तभी सना कहती है कुछ नहीं यार आदि को काम से कहीं बाहर जाना था और स्वाति के बारे में तो वेदांत ने
सारा की इस हरकत से आर्यन हैरान था लेकिन उसने सारा को खुद से दूर धकेल दिया और गुस्से से उसके बाल को पकड़ते हुए कहा , यह क्या करने की कोशिश कर रही थी तुम , , तभी ...Read Moreगुस्से से उठकर आर्यन के करीब जाती है और उससे कहती है जवाब दे रही थी तुम्हारे सवाल का , , मैंने तुम्हारे कांट्रेक्टर आखरी रूल तोड़ा यह बताने के लिए कि मैं कभी भी तुम्हारी बातों पर हां नहीं कहूंगी और हां मैं उस कॉन्ट्रैक्ट को कभी नहीं मानूंगी , , , सारा की यह सारी बातें सुनकर आर्यन
जंगल में , , ,अखिल लगातार दौड़े जा रहा था उसने एक क्षण के लिए भी अपनी रफ्तार कम नहीं की और लगातार दौड़ता रहा जैसे जैसे वह दौड़ रहा था उसका वैंपायर रूप बाहर आ रहा था उसकी ...Read Moreनीली हो गई थी उसके दांत बाहर आ गए थे कुछ ही देर में अखिल एक वैंपायर की रूप में बदल चुका था और जैसे ही अखिल वैंपायर बना उसने दौड़ना रोक दिया और जोर जोर से चीखने लगा उसकी चीख इतनी खौफनाक थी की पूरा जंगल उसकी चीखो से भर गया था । तभी अचानक अखिल ने अपने पास
सना पूरी तरीके से , बेहोश नहीं हुई थी लेकिन उसे वह शख्स अच्छे से दिखाई नहीं दे रहा था तभी अचानक उस व्यक्ति ने सना को अपनी बाहों में उठा लिया और उससे घर के अंदर ले जाकर ...Read Moreबेड पर लेटा दिया , और वहां से जाने लगा तभी अचानक सना ने उसके हाथों को थाम लिया अब बेहोशी की हालत में कहने लगी कौन हो तुम और तुम यहां क्यों आए हो ? लेकिन उस व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा और सना का हाथ झटक दिया और वहां से जाने लगा तभी अचानक दर्द की वजह
सारा जब बालकनी से भागने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उस रूम का दरवाजा खुला और और आर्यन उस कमरे में आया यह बारे में आसपास नजरें घुमा कर देखी तो उसे सारा कहीं दिखाई नहीं दी ...Read Moreउस वक्त सारा रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी जिसकी वजह से आ जाए उसे देख नहीं पा रहा था इसलिए आर्यन उसे ढूंढने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ा लेकिन फिर भी उसे सारा नहीं मिली तभी उसका ध्यान अचानक से बालकनी की तरफ गया जिसका दरवाजा खुला हुआ था सभी आर्य ने खुद से
विला में , , , आर्यन सारा पर ध्यान दिए बिना ही अपने रूम में चला जाता है और अपने रूम में मौजूद बड़े से सोफे के ऊपर बैठ जाता है और उस वक्त भी आर्यन का चेहरा एक ...Read Moreडार्क था फिर वह कुछ सोचते हुए खुद से कहता है यह क्या हुआ मेरी शक्ति यह काम कैसे करने लगी इस विला को तो इसी तरह डिजाइन किया गया था कि किसी भी वैंपायर की शक्तियां यहां काम ना करें फिर अचानक मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग कैसे कर पाया यह क्यों हुआ मुझे इसके बारे में मां से
वहीं दूसरी तरफ सना गुस्से में ओबरॉय मेंशन पहुंच चुकी थी सना मेंशन के अंदर जाते ही जोर से चिल्लाती है अखिल ओबरॉय कहां हो तुम तुरंत मेरे सामने आओ अभी और इसी वक्त सना की आवाज सुनकर रिया ...Read Moreकिचन से बाहर आती है , और कंफ्यूज होते हुए सेना से पूछती है कौन है तू और इस तरह मेरे भाई के नाम से क्यों चीख रही हो , , , तब सना गुस्से में रिया से कहती है , , , यह बात तो तुम अपने भाई से पूछ लो कि मैं उसे क्यों आवाज दे रही हूं
तभी अखिल उसे समझाते हुए कहता है , Ansh मैंने आपसे एक बार कहा ना कि आप उस लड़की से दूर रहेंगे तभी अंश उदास होते हुए अखिल से कहते हैं , क्यों मामू आपको दीदी पसंद नहीं आई ...Read Moreइतनी प्यारी तो है तभी अखिल अंश को डाटते हुए कहते हैं , , नहीं मुझे नहीं पसंद आई इसलिए मैं तुमसे कह रहा हूं कि तुम उनसे दूर रहना अखिल के इस तरह बात करने से अंश उदास हो जाता है पर रोती सूरत बनाते हुए अखिल से कहता है आप ही बहुत बुरे हो आपने भी मुझे कल
अपनी डैड की बात सुनकर कुछ समय के लिए आर्यन शौक था कि आखिर उसके डैड को यह बात कैसे पता चली कि उसकी शक्तियां सारा के पास रहने की वजह से वापस आइए तभी आर्यन के डैड उसे ...Read Moreहैं क्योंकि मुझे पता है कि उस घर में वैंपायर की शक्तियां कैसे वापस आती है और क्यों आती है यह सुनकर आर्यन कंफ्यूज होते हुए अपने डैड से पूछता है मतलब डैड बस मेरी शक्तियां इस घर वापस नहीं आई है मतलब कोई और भी था जिसकी शक्तियां मेरे जैसा इस विला में काम कर रही थी तो प्लीज
सना और वेदांश ने स्वाति को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया , और वह दोनों operation theatre के बाहर चक्कर काट रहे थे और सना काफी ज्यादा परेशान थी उसके मन में कई सारे सवाल आ रहे थे उसने मन ...Read Moreमन में खुद से कहा , , , स्वाति की यह हालत किसने की ? उसकी हालत देखकर यह तो मुझे यकीन हो गया है मायावन में कुछ तो हुआ है उसके साथ , , , लेकिन आखिर वह कौन था ? जिसका सामना वह मेरी शक्तियों के साथ भी नहीं कर पाई और उसने स्वाति का यह हाल कर
Oberoi mention में , , , अखिल अपने कमरे में गुस्से से घूम रहा था तभी उसने अचानक ही अपनी शक्तियों से रूम की सारी चीजों को हवा में उड़ा लिया वह उन सब चीजों को नीचे फेंकने वाला ...Read Moreकि तभी अचानक आयुष वहां गया और चीखते हुए अखिल से कहा , रुक जा अखिल तुझे क्या पागलों वाली हरकत कर रहा है अब तुम मुझे सच में लग रहा है कि सना सही कह रही थी तुझे पागलखाने ही भेजें की जरूरत है , , आयुष के मुंह से दोबारा सना का नाम सुनकर अखिल को और भी
हॉस्पिटल में ,वेदांश गुमसुम सा ऑपरेशन थिएटर के सामने बैठा हुआ था उसके दिमाग में कहीं ना कहीं यह चल रहा था की स्वाति को कुछ हो ना जाए वह वेदांश जिसके चेहरे पर हमेशा खुशी रहती थी आज ...Read Moreचेहरे पर बस मायूसी थी , , ,यही तो प्यार है अगर एक साथी मुसीबत में है तो उसे खो देना का डर इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है , ना चाहते हुए भी आप पूरी दुनिया को भूल जाते हो और बस उसके बारे में सोचते हो , ,वेदांश अपने सोच में ही गुम था , कि
सना जैसे ही शाशा से सारा के बारे में पूछती है अपना सर नीचे झुकाते हुए कहता हैं , " महारानी वह लोग अपने पुराने ठिकाने पर ही है , लेकि..न वह....शाशा को इस तरह अटकता हुआ देखकर..... सना ...Read Moreकहती है , क्या हुआ तुम इस तरह क्यों बोल रहे हो.... क्या तुम मुझसे कुछ कहना चाहते हो? सना की बातें सुनकर शाशा थोड़ा फिक्र जताते हुए कहते हैं , " वह महारानी हम सभी जानते हैं कि 15 दिनों तक आप की शक्तियां आपके पास नहीं है , , , तो ऐसे में मुझे नहीं लगता कि आपको
सना , सारा को ढूंढने के लिए पहुंच गई थी और साथ ही वह पूरे कमरे में उसे ढूंढ रही थी , तभी उसे एक कमरे से सारा के चिल्लाने की आवाज आई और वह सीधा रूम में घुस ...Read More, जहां सारा बेड पर बंधी हुई थी और वह रो रही थी सना ने जब उसे देखा तो वह तुरंत उसके पास पहुंच गई और उसने जल्दी से सारा के हाथ की रस्सी खोल दी…दी आप ठीक तो हो ना पता है मैंने आपको कितना ढूंढा सना ने परेशान होते हुए कहा , , , रस्सी खुलते ही सारा
सना सारा को लेकर घर आ चुकी थी और कमरे में उसके साथ ही बैठी थी , क्योंकि सारा अब भी बेहोश थी लेकिन तभी सारा को होश आने लगा और उसने सना को अपने पास देख उसे गले ...Read Moreलिया…..दी घबराओ मत वह अब तुम्हें लेने नहीं आएगा मैं आज ही उसका फैसला करूंगी जिसके बाद उसे आपको छोड़ना ही होगा सना ने गुस्से में कहा , , , और वहां से निकल गई और सारा उसे रोकने के लिए उसके पीछे भागी और सना ने उसे कमरे में ही लॉक कर दिया था क्योंकि सना किसी भी तरह
तभी पीछे से अखिल ने चिल्लाते हुए कहा भाई यह सना है सारा की बहन जिसके बारे में मैंने कहा था जिससे मैं बदला लेना चाहता था पर शायद मैं ही पागल था जो इस जैसे बेकार के पीछे ...Read Moreवक्त बर्बाद करना चाहता था उसने गुस्से से कहा , , , अच्छा साली साहिबा आई है वह भी सब कुछ मेरे बारे में पता लगा कर आर्यन ने एक स्माइल के साथ कहा , , ज्यादा हंसने की जरूरत नहीं है तुम्हें और हां मैं यहां कोई हंसी ठिठोली करने नहीं आई हूं जो यह सब नाटक कर रहे
सारा के बेहोश होने से सना और आर्यन दोनों ही परेशान हो गए थे और आर्यन ने उसके चेहरे पर थपथपाते हुए कहा , , , " हे सारा क्या हुआ तुम्हें देखो मैंने छोड़ दिया तुम्हारी बहन को ...Read Moreयह सब नाटक करने की जरूरत नहीं है , , , " पर सारा होश में नहीं आ रही थी…… तभी सना ने उसे उठाते हुए कहा , , दी उठो व्हाट हैपेंड आपको यह क्या हुआ अचानक से उसने चिंता जताते हुए , किसी को कॉल किया और कहा , हे वेद डॉक्टर लेकर जल्दी घर पहुंचो , दी
एक हफ्ते बाद , , , स्वाति और सना की बात हुई थी उसके बाद से ही सना गायब थी और किसी को नहीं पता था कि वो कहा है तभी स्वाति ने शाशा को मिलने के लिए बुलाया ...Read More, ताकि वो उससे सना के बारे में पूछ सके , यार शाशा बोलो ना कहा है सना क्युकी वो एक हफ्ते से गायब है और मैंने मायाना में भी उसे ढूंढ लिया पर अब भी वहां सब निद्रा ध्यान में है तो अखिर अचानक कहा चली गई वो , उसने मुझे यह तो कहा था कि उसे ओबेरॉय मेंशन
स्वाति तो चारों तरफ सना को ढूंढ रही थी पर उसे सना कहीं नहीं मिली और फिर से समय चलने लगा और अखिल ने उठकर अपनी मां के पैर छुए और अपने भाई के गले लग गया और फिर ...Read Moreने दुल्हन को रिया के साथ अखिल के कमरे में पहुंचा दिया और अखिल आयुष और आर्यन के साथ अपने स्टडी रूम में चला गया जहां पर एक छोटा सा बार काउंटर था , , , आर्यन भाई आप के बाद अब आपका भाई भी शादी नाम के सुसाइड में फस गया है भले तुम दोनों वैंपायर हो लेकिन आज
क्या यह तुम हो पर कैसे आर्यन ने थोड़ा हैरानी से कहा….हां पापा मैं बस आपको ही सुनाई दे रहा हूं बाकी किसी को नहीं क्योंकि यह मुझ पर डिपेंड करता है कि मैं किसे खुद को सुनने दु ...Read Moreआप मम्मा की सुन तो रहे नहीं थे तो मुझे ही आपको जगाना पड़ा उस बच्चे ने कहा जो इस वक्त सारा के पेट के अंदर था…..उसकी बात सुनकर आर्यन ने गुस्से में कहा , , सारा ने क्या कहा तुम्हें तुमने सुना नहीं वह तुमसे नफरत करती है तुम्हारी मां तुमसे बहुत ज्यादा नफरत करती है क्योंकि उनके हिसाब
Flashback सना उस दिन को याद करती है जब वह उलझन में थी कि आखिर वह कैसे ओबेरॉय मेंशन में जाए और वह उसी परेशानी को दूर करने के लिए अपनी साधना करने जंगल चली गई जहां पर अपने ...Read Moreकरते वक्त उसे जंगल में नैना ओबरॉय और रिया ओबरॉय मिले जोकि अपने गुरुदेव से अखिल को लेकर बात कर रहे थे और सना वहीं पेड़ के पीछे छुप कर सब कुछ सुन रही थी…..नैना : गुरुजी आपने कहा था कि अखिल की भविष्यवाणी के पूरे होने का दिन बहुत ही करीब है लेकिन हमें वह विशेष लड़की जल्द ही
सना के पूछने पर नैना उसे अखिल की भविष्यवाणी बताने को तैयार हो जाती है , , , , ठीक है वैसे भी अब जब तुम उसकी बीवी बनने वाली हो तो यह जानना तुम्हारे लिए भी जरूरी है ...Read Moreतुम अखिल को बचा सको और उसे प्रोटेक्ट कर सको नैना ने कुछ सोचते हुए कहा….मेरे दोनों बेटों को ही अलग-अलग तरह की मुसीबत ने घेर रखा है आर्यन के श्राप का उपाय तो हमने कर लिया है पर अखिल के लिए हुई उस भविष्यवाणी का उपाय ढूंढने में हमें समय लग गया , , , , जब मेरा बेटा
स्टडी रूम में , , , क्या ?तेरी बीवी सना है आयुष चिल्लाते हुए बोला , , उसे देख कर कोई भी चाहता कि उसे यह बात अभी पता चली है लेकिन अखिल को क्या पता कि इन सब ...Read Moreउसका भी उतना ही बड़ा हाथ है जितना कि नैना और रिया का…. हां भाई उसने मुझसे धोखे से शादी कर ली है अखिल ने परेशान होते हुए कहापर वह घर में आई कैसे क्योंकि बिना किसी वैंपायर के परमिशन के वह घर में दाखिल तो नहीं हो सकती थी आर्यन ने सोचते हुए कहा , , , आर्यन भाई
जब अखिल बाथरूम से बाहर आया तो सना अपने आप में ही नींद में कुछ बड़बड़ा रही थी , और तब अखिल उसके करीब जाकर उसकी बातों को सुनने की कोशिश करने लगा सना बहुत ही प्यार से कह ...Read Moreथी , , , रूद्र , रूद्र कहां हो तुम प्लीज मुझे अपने साथ ले जाओ , मैं किसी और की पत्नी होना बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं , आज उसने मुझे अपने गंदे हाथों से छुआ मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा… मुझे छूने का मुझे प्यार करने का हक बस तुम्हारा है रूद्र….सना यह सब कहते हुए बहुत