Shakti Pandya

Shakti Pandya Matrubharti Verified

@pandyashakti47gmail.com66

(353)

15

12.9k

52.9k

About You

जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं,
मेरे बेटे किसी से इश्क कर,
मगर हद से गुजर जाने का नहीं ।

इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वरना आदमी हम भी काम के थे एक दिन ।

राज़ मोहब्बत के हम छुपा लेंगे तुम आओ तो सही,
राज़ मोहब्बत के हम छुपा लेंगे तुम आओ तो सही,

ज़ख्म दिल के सब सिला देंगे तुम आओ तो सही,

माना के मशहूर है मेरा अंधेरो का शहर,
चाँद आंगन में ऊगा देंगे तुम आओ तो सही ।

Read More

झुर्रियां तो जिस्म पर आती है,
इश्क हमेशा जवां रहेता है ।

कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना
इश्वर का घर है,
कुछ अच्छा करले मुसाफिर किसीके घर
खाली हाथ नही जाते ।

सोने से पहले प्रार्थना करे,
सुबह उठकर प्रार्थना करे,
जीवन कठीन हो प्रार्थना करे,
जब दुखी हो तब प्रार्थना करे,
जब खुश हो तब भी प्रार्थना करे ।


इश्वर हर वक्त हमारे साथ है ।

Read More

भक्ति हनुमानजी जैसी,
प्रतिक्षा सबरी जैसी,
और प्रेम मीरां जैसा !

If You Love Your Work,

Believe Me !

You Have Bright Future Ahead !


- ShaktiTales

समय को थोडा समय दिजिए,
ये समय भी गुजर जायेगा,
दुख है तो हिम्मत बनाये रखे,
और सुख है तो औरो की मदद करे,

दुख मै हिम्मत बनाये रखनेवाला सुख तक पहुंचेगा
और सुखी इन्सान दुसरो की मदद करके और सुखी बनेगा।


"दुख नाम के रोग की एक ही वैक्सीन "सत्कर्म।"

Read More

महादेव कहते है जो आज समस्या नजर आ रही है,
कल वो मौका बन जायेगी,

तुम करो खुद की ताकत पे यकीन तुम्हारी कमजोरी भी,
धोखा बन जायेगी ।


- महादेव हर

Read More