Pratikshaa

Pratikshaa Matrubharti Verified

@pratikshawagoskar5747

(1.3k)

99

567.8k

1.1m

About You

ll प्रतिक्षा सुवर्णा वागोस्कर ll

जो समझाए वो इश्क,
जो समझे वो दोस्ती...💖

#HappY_FriendshiP_DaY

सौ दर्द छुपे है सीने में पर,
अलग ही मजा है हँसकर जीने में..😌🖤

सिर्फ हाथ थामना प्यार नही होता,
जिंदगीभर साथ निभाना प्यार होता है...❤️

~Pratiksha.Suvarna.Wagoskar✍️

तन की सुंदरता जरूरी नही,
जरूरी है मन की सुंदरता,
जिसकी कोई मर्यादा नही होती है...❤️

~Pratiksha.Suvarna.Wagoskar😊

मोहब्बत शराब की तरह है,
एक बार इसकी लत लग गयी तो आदमी बरबाद होना ही है...🖤

✍️_Pratiksha.W

पहिली बारीश के बाद,
आनेवाली वो मिट्टी की खुशबू.....आहाहा!!!😍

#बारीशप्रेमी ❤️

"मोहब्बत और नफरत दोनों का रंग लाल है,
लेकिन फर्क ये हे की,
नफरत से दुनिया बरबाद हो जाती है,
और मोहब्बत में खुद बरबाद होना पड़ता है.."

#कलंक ❤️

Read More

"जब किसी और कि बरबादी अपनी जीत सी लगे,
तो आपसे ज्यादा बरबाद और कोई नही इस दुनिया में"

#कलंक ❤️

तन्हाई से तंग आकर हम मोहब्बत की तलाश में निकले थे
लेकिन मोहब्बत भी ऐसी मिली कि और तन्हा कर गयी....

कभी हमारे मैफिल में भी आया करो,
हमसे ज्यादा वहाँ आपके चर्चे होते है..🙂

✍️~Pratiksha.W