I am not professional writer.... please support to grow me up

वादे अक्सर टूट जाया करते हैं, कोशिशें हमेशा कामयाब होती हैं।

-Priya Saini

वो इतनी भी अच्छी नहीं जितना मैंने बताया था, उसको क्या पता उसे ख़ुश करने को कितना जतन उठाया था...

-Priya Saini

आँशू भी गिर कर थक जाते हैं, न जाने मन का शोर कब शांत होगा...
😢😢😢

-Priya Saini

इतने भी ख़ास नहीं तुम जितना मैंने बनाया था,
लगता है उसी का हर्जाना आज मैंने चुकाया था।

-Priya Saini

दिल ही जानता है
तेरे दर्द को मैंने, अपना दर्द बनाया था
देने को तुझे सहारा, हाथ अपना बढ़ाया था
अँधेरे को दूर भगा, उजाले में लाया था
देने को साथ तेरा खुद को हरदम तपाया था
मेरा दिल ही जानता है,
मैंने अपना हर फर्ज़ निभाया था

-Priya Saini

Read More

हमने हँस कर दो बात क्या की, उनको लगा हमें कोई पीड़ा नहीं...

-Priya Saini

मन साफ़ रखो
हर कर्म अच्छा हो जाएगा
नकारात्मकता भी दूर भगाएगा
उजालों का दिन आएगा
मन की शान्ति भी लाएगा
खुशियां फिर तू पाएगा

-Priya Saini

Read More

ऐसी भी क्या जिद
जिसमें दूरियां बढ़ती जाए
अपना 'अपना' ही न कहलाए
खुशियों की कोई आस न आए
दुःखो का पहाड़ बढ़ता जाए
जिद से आख़िर मिलता क्या है
कोई मुझको ये बतलाए

-Priya Saini

Read More

ये चश्मा उतार कर देखो
दुनिया कितनी बदल चुकी है
पुराने जमाने को छोड़ पीछे
नए जमाने में ढल चुकी है
पिंजरे का कैदी बनना
दुनिया अब ये भूल चुकी है
हौंसलें की उड़ानों से
चलना ये अब सीख चुकी है

-Priya Saini

Read More

नये रिश्ते जोड़ने के लिए व्यक्ति दिखावा कितनी मधुरता के साथ करता है...

-Priya Saini