હું છું તારા પ્રેમ માં, તું છે મારા પ્રેમ માં, ક્યાંક એવું તો નથી ને, કે આપને બંને છીએ વહેમ માં.

मकान जले तो बिमा ले सकते हैं,
सपने जले तो क्या किया जाए...

आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं,
आंख बरसे तो क्या किया जाए...

शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं,
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए...

कांटा चुभे तो निकाल सकते हैं,
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए...

दर्द हो तो गोली(medicine) ले सकते हैं,
वेदना हो तो क्या किया जाए...JK❤️

Read More

"कुछ अल्फ़ाज़ खुद के लिए"
छोड़ना यार ,
क्यू मूड खराब कर रही हैं तू,
अब तो तेरी बात बात में दुखी होने की आदत हो गई हैं
तो क्या हुआ यहां तेरा कोई नई हैं,
तो क्या हुआ दोस्त ने तुझे धोखा दे दिया ,
तो क्या हुआ तेरे लिए किसी के पास टाइम नई हैं,
तो क्या हुआ तू किसी को पसंद नई आती,
तो क्या हुआ लोग समजते नई तुजे,
तो क्या हुआ अगर तेरे में थोड़ा बचपना सा हैं!
तो क्या हुआ?
होता तो यार कुछ नई हैं
बस अपनो से उम्मीद नई होती
तो कुछ बाते दिल को छु जाती हैं#JK ❤️

Read More

पूछ न मुझसे मेरे साथी
क्यों जीवन आंसू से तर हैं
जितना दर्द उभरता बहार
उतना ही मनके भीतर हैं

हर बादल की अपनी मस्ती
हर मंजिल की अपनी बाधा
हर सपने का अपना सच हैं
हर पनघट की अपनी राधा
पूछ न मुझसे मेरे साथी
क्यों तन पर भारी पत्थर हैं
जितना शोर उमड़ता बहार
उतना ही मन के भीतर हैं#JK ❤️

Read More

रहने दे कुछ बाते यू ही अनकही सी....,
कुछ जवाब
तेरी - मेरी खामोशी में अटके ही अच्छे हैं...!#JK

ना पूछ मेरा रंग
मैं कितनी मौज में हु,
दुनिया में महोबते फैलाकर
एक महोबत की खोज में हु...#JK ❤️

काश तु ज़िन्दा होता,
मैं भी तेरे लिये राखी और तोफे लाती,
मैं भी रक्षाबंधन की तैयारी करती,
तुझसे हक से तोफे मांगती,
और तोफे ना देने पे रूठ जाती,
तू भी मेरे पीछे पीछे राखी बंधाने घूमता,
और आख़िर में तोफा देके राखी बंधाता,
वेसे तो समय बीतता गया और बाते पीछे छूटती गई,
लेकिन आज भी कोई भाई - बहेन को साथ देख के
हमेशा तेरी बहुत याद आती हैं....
तु जहां भी हो जिस दुनिया मैं हो हमेशा खुश रहे।
I love you bhai... Miss you so much 😘
-Krina❤️

Read More

तुम्हारा डांटना,
तुम्हारा गुस्सा,
या
नाराज़गी...
सब अच्छी लगती हैं...
मेघों की गर्जना...
कभी बारिश से मोह कम कर देती हैं क्या?#JK ❤️

Read More

पढ़ो,लिखो, लडो, हसो
रोओ कुछ भी करो
लेकिन जो सपना देखा हैं
उसे हर हाल में पूरा करो।#JK

ભૂલ કદાચ મારી જ હશે,
એમજ તો બધાં ને ખોટી નઈ લાગી હોઉં....#JK

क्या करू यार तेरी बहुत याद आती हैं,
और फिर एक बार आंखें नम हो जाती हैं।#Jk