The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
4
558
2.2k
Hey, I am Ritu worked as a RJ in All India Radio and interested in story writing and poetry so i uses Matrubharti app
सबका बस एक ही सवाल ये वर्ष आपका कैसा रहा ... क्या बताएं उन्हें की हर वर्ष जैसा ही रहा बस एक बात जो सबसे अच्छी हुई की इसी वर्ष ख़ुदा ने मुझे अपने matrubharti के रूप में एक नए परिवार से आप सबसे मिलवाया जिससे मेरा ये वर्ष यादगार रह गया .....आप सबका दिल से शुक्रिया मुझे इतना प्यार, इतना अपनापन देने के लिए ..... happy new year to all my Matrubharti members जवाब पूछने आए मुझसे खुद से भी एक सवाल कर ही लो आसान रहा है कोनसा साल एक बार इसपर भी गौर कर ही लो कुछ नए किस्से रहे ,कुछ नए ज़िन्दगी के हिस्से बने ,कुछ भलाई करके चले गए कुछ अधूरे ज़िन्दगी के हिस्से रहे पर ये तो होना ही था ना किसी को खोना तो किसी को पाना ही था,जो आएगा वो एक दिन जरूर जाएगा ये ही तो समय का अफसाना था सफ़र न कल रुका था ना आगे रुकेगा सबको चलना यूहीं है बस कोशिश यहीं की जब भी कुछ नया देखने को मिले तो घबराए नहीं क्यूंकि इस वर्ष हमने और कुछ सीखा ना सीखा बस दो चीज़े जरूर सीख ली एक ये की परेशानियां कभी भी आ सकती है बस जरूरत है हमे तैयार रहने की ओर दूसरी ये की इंसान कितना भी बड़ा और हवा में क्यों ना उड़ने लग जाए पर उससे भी बड़ा एक ओर बैठा है जो कब किस तरह से घरों में बेडिया लगा दे समझना मुश्किल है । तो बस हस्ते रहिए मुस्कुराते रहिए बीते समय को अलविदा और आने वाले साल का दिल खोल कर स्वागत करे 🙏💐💐💐💐
किसी के घर जाओ तो अपनी आंखो को इतना काबू में रखो कि उसके "सत्कार" के अलावा उसकी "कमियां"ना दिखे और जब उसके घर से निकलो तो अपनी "जुबान"काबू में रखो ताकि उसके घर की "लाज" और "इज्ज़त" दोनों सलामत रहे..... रितु की कलम से✍️
शायद जाते जाते इतनी रंगीन हुई है ये बताने, की चाहे पूरे दिन कितनी भी चुभी हूं लेकिन चुभती नहीं तो इस वक़्त का मोल समझ कैसे आता जो अभी मैं देख पा रही हूं आपकी आंखो में #रंगीन ढलती शाम .....रितु की कलम से✍️
कुछ खामोशियां सिर्फ इसलिए चूपि साधे हुए है की सही वक़्त आने के इंतज़ार को अपने मन में बांधे हुए है !! बस हर पल को समेटे हुए है आंखो में इतनी गहनता से जैसे कोई कसीदे के धागे बांधे हुए हैं कुछ खामोशियां चूपि साधे हुए हैं!! हर एक शब्द को संजोया हुआ है ऐसे , जैसे कोई भईयों में उधारी डाले हुए है कुछ खामोशियां चुपि साधे हुए है
दोस्तो ज़िन्दगी के सफ़र मे रितु शर्मा द्वारा लिखित उपन्यास का पहला भाग मातृभारती पर जरूर पढ़े और अपनी प्रतिक्रिया मुझ तक जरूर पहुंचाएं आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा🙏🙏 https://www.matrubharti.com/book/19896506/jindagi-ke-safar-me-1
ये जुल्फ़े तेरे चहरे की पहरेदारी बड़ी संजीदगी से करती है रितु ....... जब जब चहरे के दीदार के लिए झुकते है पूरे चहरे को अपने आगोश में ले लेती है !.... ✍️ #चौकसी
जब आपकी सुबह घड़ी की अलार्म से नहीं बल्कि पंछियों के मधुर संगीत से होती हो जब आपकी आंखे सोशल मीडिया के संदेशों से नहीं बल्कि सुरज की पहली किरण से होती हो और आपका दिन मोबाइल पर अंगुलियों के घर्षण से नहीं बल्कि दीन दुखियों के सेवामे गुजरता हो और आपकी शाम किसी फाइव स्टार के होटल की मशीन वाले कॉफी से नहीं बल्कि चूल्हे की अदरक वाली चाय से होती हो ओर जिसकी रात ए.सी. लगे आलीशान कमरे के अंदर नहीं बल्कि चांद की चांदनी से रोशन तारो कि चादर ओढ़कर होती हो तो यकीं मानिए आपने ज़िन्दगी और प्रकृति दोनो की खूबसूरती को जिया है ..... रितु की कलम से ✍️
एक शाम जो उस ओर ले चली जहा इस जहां की सबसे ज्यादा खूबसूरती निखरती है एक शाम जो धीरे धीरे चली तारो की जगमगाती रात की ओर.... एक शाम जो चली उस चांद की बरसती चांदनी की ओर... एक शाम जो बढ़ चली तेज रफ्तार से... ले चली उस खूबसूरत जगह इस सच्चे बादशाह की ओर उस पर्वर दीगार के नजदीक जहा मन शांत है और खूबसूरत पल में लबरेज़ है जिसके पास लेकर आती हूं हज़ारों शिकायत और करती हूं मन्नत पर वहां जाकर सब दुःख और तकलीफ भूल जाती हूं #goldan tempal...... रितु की कलम से✍️
#गुप्त तेरा हर राज़ को जो तुमने सिर्फ मुझे बताया था उसे गुप्त रखने की कसमें खाई थी ... पर अब पलट कर देखा तो तुमने तो यही कसमे न जाने ओर कितने लोगो से भी खिलवाई थी मुझे लगा एक मै ही तुम्हारे दिल में समाई थी पर अब समझ आया ये तो बस मेरी आंखो के आगे तूने एक अंधे प्यार कि परत चढाई थी...... रितु की कलम से✍️
ये उदासी क्या आपकी आदत है!नहीं तो विश्वास किया था आपने क्या कोई शिकायत है! नहीं तो क्या हमसे दूर जाने की कोशिश है !नहीं तो इतना भरोसा क्या कोई ख़ास है !नहीं तो कुछ अंदाजे वफ़ा के सवाल है !नहीं तो इतने खुश दिख रहे हो क्या कोई ग़म है !नहीं तो तेरे इस हालत पर है सबको हैरत रितु क्या तुम्हे भी इस पर हैरत है !नहीं तो तो कुछ तो सवाल है ! नहीं तो बस कुछ सवालों के जवाबो में हूं .....रितु की कलम से ✍️
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2021, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser