Ravinder Sharma

Ravinder Sharma Matrubharti Verified

@rs1961948gmail.com080109

(94)

28

30.6k

81.2k

About You

Hey, I am on Matrubharti!

अहसास मिटा, 😲
तलाश मिटी, 🌷
मिट गई उम्मीदें भी, 😲
सब मिट गया पर, 🤐
जो न मिट सका
वो है यादें तेरी। 👌🙌🌷😲

-Ravinder Sharma

Read More

उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत, 🌈
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले। 👌👌🌺😊
कसा हुआ तीर हुस्न का, 🌻 ज़रा संभल के रहियेगा, 😲
नजर नजर को मारेगी, 👌 तो क़ातिल हमें ना कहियेगा। 🙃🙏🙃🙃
इश्क का जौके-नज़ारा मुफ्त को बदनाम है, 🙈
हुस्न खुद ही बेताब है जलवा दिखाने के लिए। 🌼🙌🌷🙌
अदा परियों की, 🌷 सूरत हूर की, 🥺 आंखें गिजालों की, 🙂
गरज माँगे कि हर इक चीज हैं इन हुस्न वालों की। 👌🌈🌥🌺
हुस्न की ये इन्तेहाँ नहीं है तो और क्या है, 😊
चाँद को देखा है हथेली पे आफताब लिए हुए। 🙏👌🌻🌈
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें, 🙈
मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ। 🌻😎🌷🌈
हुस्न वालों को संवरने की जरूरत ही क्या है, 😲
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं। 🙈🌷😲🌥

Read More

न किसी के दिल की हूँ आरजू, 🌼
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू, 🤐
मैं वो फूल हूँ जो उदास है, 🌺
न बहार आए तो क्या करूँ। 🙂🙌🙌🙈
कहीं किसी रोज यूँ भी होता, 🙂
हमारी हालत तुम्हारी होती, 🥺
जो रात हमने गुजारी तड़प कर, ☀️
वो रात तुमने गुजारी होती। 😲🤐🌈🌻
कुछ उनकी वफ़ाओं ने लूटा, 🌥
कुछ उनकी इनायत मार गई, 👌
हम राज़-ए-मोहब्बत कह न सके, 🌷
चुप रहने की आदत मार गई। 💐🥺🤐🌷
मुझसे वास्ता नहीं रखना तो, 🙂
फिर मुझपे नजर क्यूँ रखता है? 🙈🌺
मैं किस हाल में ज़िन्दा हूँ, 🌼
तू मेरी खबर क्यूँ रखता है? 👌🥺🙂🙈

Read More

🙏🏻🙏🏻 shanidev 🙏🏻🙏🏻

epost thumb