Saurabh kumar Thakur

Saurabh kumar Thakur Matrubharti Verified

@saurabhkumarthakur3817

(64)

14

13.9k

48.8k

About You

Persuing Bcom Program at Zakir Hussain Delhi college evening (University of Delhi) फिलहाल तो खुद को साबित करने में मसरूफ हूँ कहा जा सकता है कि अभी खुद की कहानी लिख रहा हूँ ।। बिहार से हूँ तो कह सकते हैं कि कई चीजों का सहूर नहीं है अगर कोई गलती हो तो अपना समझ कर क्षमा कर देना । बाकी प्रसिद्धि तो इतनी है की मुझे खुद भी याद नहीं.......

तेरे इश्क में लूटकर मैं यूँ नीलाम हो जाऊँ
कि तेरे इश्क में पागल मैं सरेआम हो जाऊँ
है दिल की तमन्ना साथ तेरे जीने मरने की
तेरे कहने पर मैं तुम्हारे नाम हो जाऊँ ।

-Saurabh kumar Thakur

Read More

आँखों में मोहब्बत के इशारे लिए
तुम तो बनी हो हमारे लिए
सोचा होली में मैं दूँ कुछ तो तुम्हें
मैंने पायल खरीदी तुम्हारे लिए 😍

-Saurabh kumar Thakur


#happy_holi

Read More

पूरी दुनिया का समां है तू ।
मेरी तो नूर-ए-जहां है तू ।
तू है कुदरत का अनोखा करिश्मा
जैसे वहाँ दूर नीला आसमां है तू ।

-Saurabh kumar Thakur

Read More

आँखें ही तो दिल्लगी का पैगाम लाती हैं
आंखे ही तो प्रेम की गीत गाती हैं
हैं आँखों में बसी हर क्षण हर पल की मायूसी
जिन्हें यादकर खुद रोती हैं, रुलाती है ।

-Saurabh kumar Thakur

Read More

हो कोई बात, तो आँखों से बता दिया करो,
इश्क हो या हो नफ़रत, जता दिया करो
जब भी दिखूँ मैं परेशान तुम्हें
झट से गले से लगा लिया करो ।।

-Saurabh kumar Thakur

Read More

मुर्शिद; आज फिर मरने को जी चाहता है
लगता है फिर दिल तोड़ा है किसी ने किसी का.....

तुमसे अच्छा मिलेगा, यह कहकर उसने मेरा दिल तोड़ दिया
मैंने भी पढ़ाई को बनाया जरिया, और मुँह उससे मोड़ लिया । ।

-Thakur_saab

Read More

अप्रचलित हूँ इस दुनिया की दस्तूरों से अभी,
पर वो वक़्त आएगा की दुनिया मुझे याद करेगी ।
#अप्रचलित

#विचलित

विचलित हूँ तुमसे मिलने को
ईक फूलों सा खिलने को
पता नही तुम मिलोगी कब
मेरे जख्मों को सिलने को

- सौरभ कुमार ठाकुर

Read More

ना मैं कवि हूँ, ना शायर हूँ, ना ही लेखक हूँ ।
मैं तो बस भारत माता का एक छोटा सा सेवक हूँ ।