trust yourself u will win definately

कुछ नही साथ हमारे ,
ऊँचे ख्वाब , मुरझाये सवाल ,और खाली जेब ,
लेकर आज भी सपने देखते है .......


-Piya

कुछ जख्म पुराने भर चुके है बाजारों मे ,
कुछ बिक चुके है कौड़ी के दाम मे ,
कुछ पक चुके है अभी तक ख्याली पुलाव मे......



-Piya

Read More

.

छुई मुई सी हो तुम फूलों की तरह नाजुक
कस्तूरी की तरह सुगंध मे खिली हुयी ,
पर वक़्त आने पर सूर्य की तरह तेजस्वी भी
और चांदनी की तरह लखलखती हुयी ,
कोई खे तुम्हे तुम लड़की हो तो ये जरूर कहना
हा हु लेकिन अबला नहीं सबला हु ,
अपने बलबुते पे खड़ी वो ढाल हु जिसे
आजतक कोई गिरा ना पाया ,
हो तुम बहोत आजाद खयालोंवाली पर
प्यार को अपनी कमजोरी कभी मत बनाना ,
सबको भरपुर प्यार देना लेकिन आपने लिए भी
बचाके रखना,
क्युकी कोई तुम्हे तुम्हारी काबिलियत देखकर
अपनायेगा तो कोई जलन से दिल के दरवाज़े बंद कर देगा ,
डरना नही झुकना नही क्युकी .....,
अबला नही अप्सरा हो तुम......,
चल नारी आज एक वादा कर लेते है ,
सबके साथ जी लेते है और अपनी नई पहचान बना लेते है ....!


Happy Womens Day ....🌎💝
My MBs Dear Ones ❤️

Piya 🤍

Read More

Piya 🖤

.

Piya 🖤

.

.

क्या कभी लिखोगे वो तीन अल्फाज़ ?
सताता है हर रोज ये सवाल
काफी ना रहा अब ये रोज का काफिराना
बिना किसी इजाजत के
मिल रहा हर रोज ये अफसाना ,
न जाने क्यू हर तन्हाई हि आती है रास्ते मेरे
ये कौन सा जहां है यहा सब के होते हुए भी
ये दिल अबतक अकेला है ,
कुछ बातों को जानकर भी अंजान बनी रहती हु
शायद अबतक इस दिल को किसी की
तलाश है ,
हा बहोत सारी खामिया मुझ मे दिखती है
औरों को ,
हा लेकिन ना समझ है ये जो जान ना पाये
खूबियों को,
नही बनना है मुझे किसी के सपनोंकि शहजादी
मुझको प्यारी अभी मेरी आज़ादी,
जो होगा यो पहचान लेगा मुझे
मेरी खामिया खूबियों के साथ ,
अपनायेगा मेरी आज़ादी और सपनो के साथ
निभाएगा जो जीवन भर हर फेरों का साथ.......

Piya 🖤

Read More