#અમારી_સાદગીમાં_જ_અમારી_ફેશન_છે , #અમે_જેવા_છીએ , #એવા_જ_ગજબ_ના_છીએ...

‘तुम्हें’ भूल जाना है मुझे,
ये बात तो रोज़ याद करता हूँ...

-SMChauhan

करेले भी "लुत्फ़" देते हैं अगर पकाने
वाला अच्छा
हो,
सलीके से कहा जाए तो सच कड़वा
नहीं लगता
है!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

अक्ल कितनी भी तेज हो, नसीब के
बिना नहीं जीत
सकती
है,
बीरबल अक्लमंद होने के बावजूद
कभी बादशाह नहीं
बन सका
था!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

मैं तो था मौजूद किताब के लफ़्ज़ों में,
वो ही शायद मुझ को पढ़ना भूल गई...

-SMChauhan

धड़कन संभालूं या साँस काबू में करूँ,
तूझे नज़र भर देखने में आफ़त बहुत है...

-SMChauhan

जहां पर हम प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित
नहीं होते
हैं,
वहां पर हमारे गुण व अवगुण हमारा
प्रतिनिधित्व
करते
हैं!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

वो सजदा ही क्या,
जिसमे सर उठाने का होश रहे,
इजहारे, इश्क का मज़ा तो तब है,
जब मै ख़ामोश रहूं ओर तूं बेचैन रहे....

-SMChauhan

Read More

अधूरी ही सही मगर दिलकश कहानी छोड़ जाएंगे.!
हम हर मोड़ पर लफ्ज़ो की निशानी छोड़ जाएंगे.!

-SMChauhan

सुनते हैं कि मिल जाती है हर चीज़ दुआ से,
इक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से...

-SMChauhan

दुनिया का कोई भी मोटिवेशन आप पर
तब तक असर नहीं
करेगा,
जब तक आपके अन्दर स्वयं जीतने की
जिद और जुनून नहीं
होगा!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More