#અમારી_સાદગીમાં_જ_અમારી_ફેશન_છે , #અમે_જેવા_છીએ , #એવા_જ_ગજબ_ના_છીએ...

कुछ दरवाजे हमारे लिए कभी बंद नही
हुआ करते
हैं,
बस वो हम ही हैं जो उन्हें खटखटाना
छोड़ देते
हैं!

-SMChauhan

लोग अक्सर कहते हैं कि "वक़्त" हर
जख्म भर देता
है,
लेकिन किताबों पर "धूल" जमने से
कहानियां कहां
बदलती
है!

-SMChauhan

Read More

इंसान भी एक समुद्र है... किसी को क्या मालूम कि कितने हादसे और कितनी यादें उसमें समाई हुई होती हैं..!

-SMChauhan

सोचता हूँ आपको अपने हर लम्हें में बसा लूँ,
पराए हे आप... आपको मैं अपना बना लूँ,
पर कहीं मोहब्बत ना हो जाए आपसे,
ज़रा ठहरीए आप...मैं अपने दिल को समझा लूँ।

-SMChauhan

Read More

सोचता हूँ आपको अपने हर लम्हें में बसा लूँ,
पराए हे आप... आपको मैं अपना बना लूँ,
पर कहीं मोहब्बत ना हो जाए आपसे,
ज़रा ठहरीए आप...मैं अपने दिल को समझा लूँ।

-SMChauhan

Read More

रह गयी है कुछ कमी "ज़िंदगी" में,
तो शिकायत क्या है,
इस जहां में सब "अधूरा" है, साहब मुकम्मल क्या
है!

-SMChauhan

*चेतावनी -*
*अगर wife ज़लील भी करे,*
*तो भी घर से बाहर नहीं निकले,*
*इज्जत ही सब कुछ नहीं होती,*
*जान है तो जहान है!!!*
😅😂🤣🤭😜🤪

-SMChauhan

Read More

जो लोग वक़्त के स्वभाव से भली-भाँति
परिचित होते
हैं,
वो लोग अपने अच्छे वक़्त में विनम्रता
और बुरे वक़्त में धैर्य
नहीं छोड़ते
हैं!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More

जितना भी मुझे मिला है मैं उतने में ही
खुश रहता
हूँ,
मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती हैं कि
दुनिया में बराबर
कोई नहीं
है!
"जय श्री कृष्णा"
🙏सुप्रभात🙏

-SMChauhan

Read More