The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
@szwpvprs7579.mb
2
2.5k
12.3k
Hey, I am on Matrubharti!
दिल मेरा दिल के जज़ीरे से गुज़ारा जाए इश्क़ को आँख के दरीचे से उतारा जाए लापता हो गया हर ख़्वाब शबिस्ताने -फ़िराक़ अब ज़रा दिन के उजाले से सँवारा जाए
यूँ तुझमे डूबू मैं इस कदर की ये प्रेम मेरा तुझमें मिल जाए , बेपरवाह रहे कुछ ऐसे ये सांसे सिमटे, तुझमे बिखर जाएं लिख दूँ हर वो कहानी जिसमे तू बस मेरा हो जाए , जिंदगी गुज़र जाए पढ़ते पढ़ते ,आखिरी पन्ना न आए हर हसरते ,शिकायतें , प्रेम बयाँ करेंगे यूँही, मेरा हर लम्हा तेरे साथ संवर जाए।🌹🌹🌹🌹
रुको तो तुम को बताएं वो इतनी नाज़ुक हैं, कली अकेले उठाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! तबीब ने कहा गर रंग गोरा रखना है, तो चांदनी से बचाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो बादलों पे कमर सीधी रख के सोए, किरन का तकिया बनाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो दो क़दम भी चले पानी पे तो छाले दिखे, घटाएं गोद उठाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! पसीना आऐं तो दो तितलियां करीब आ कर परों को सुर में हिलाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! हवाई बोसा परी ने दिया बना डिंपल, ख़्याल जिस्म दबाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो गीत गाएं तो होंठों पे नील पड जाए, सुखन पे पहरे बिठाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! जनाब कांटा नही पंखुड़ी चुभी है उन्हें, घटा की पालकी लाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! कबूतरों से कराते हैं, आप जो जो काम, वो तितलियों से कराएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! गवाही देने वो जाते तो हैं पर उनकी जगह, कसम भी लोग उठाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो सांस लेते है तो उस से सांस चढ़ता है सो रश्क़ कैसे दिखाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! बस इस दलील पे करते नही वो साल गिराह की शमां कैसे बुझाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो सैर सुबह की करते है ख़्वाब में चल कर वजन को सो के घटाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! कली को सूंघे तो खुश्बू से पेट भर जाए, नहार मुंह यहीं खाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वजन घटाने का नुस्खा बताए कांटो को, फिर उनको चल के दिखाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो धड़कनों की धमक से लरजने लगते है, गले से कैसे लगाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! नज़ाकत ऐसी की जुगनू से हाथ जल जाए, जले पे अब्र लगाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! हिना लगाए तो हाथ उनके भारी हो जाए सो पांव पर ना लगाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो तिल के बोझ से बेहोश हो गए एक दिन सहारा देके चलाएं, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! वो थक के चूर से हो जाते है खुदारा उन्हें ख्याल में भी न लाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! परी ने प्यार से अंगड़ाई रोक दी उनकी की आप टूट न जाए, वो इतनी नाज़ुक हैं…!! 🙏🤗 _________❤
ए खुदा रहमत ए दिल से सुनवाई करदे, जहां को जहन में एक पल नजरकैद करदे। नादान दिल जब गुजरे तब रंगीन सफ़र का याद भरदे, इन नजारों में दिखे ऐसे कोई ख्वाब पैदा करदे। जज्बात सोचे हो एैसे मंजर को कायम करदे, काटो वाले फूलों में महकती हवाएं भरदे। छोटे से दिल में एक प्यार की चिंगारी भरदे, ग़लत रास्तों से मेरी रिहायत का सौदा खड़ा करदे। जब गिलासिकवा मेरी बातो से हो तो मुझे दर्द अदा करदे, पर इस कहानी की तकदीर में मेरे साथ उसकी जिंदगी करदे। हो सके तो मेरी जिंदगी को उसकी जिंदगी में बाट दे, इन लम्हों से निकले पल पल की बातो को हरभरा करदे। ना हो हमारी जिंदगी का हिस्सा तो मुझे मौत का किरदार देदे, तू चाहे तो चाहत से दुनिया में इश्क़ का पैग़ाम करदे। तू चाहे तो हर पल मेरा उसके लिए रख ले, मेरी खुशियों में उसकी खुशियों को हक बया करदे।
कौन कहता है हम इश्क़ मे तबाह नही हुवे, बस हमारे हालत के कोई गवाह नही है... देख कर मेरी मुस्कुराहट कहते है लोग, तुम्हारे दर्द की कोई दवा भी नही है..
मुख पर स्मित, आँखों मे तेज, हाथ मे बासुरी, शीश पर मोरपंख, उँगली मे सुदर्शन धारी, लिलाओ से रची दुनिया मे एक तु ही अलंकारी। पुंजन किये पर्वत का, सिख दे रहे इष्ट देव के जन्म के सार की, मेघ बर्षा बूँद बूँदे मे एक जीने की आश गोकुल धाम की आरी। जब हुई ज्यादा वर्षा तब सोच ना पाया कोई, एक उँगली पर उठाया पर्वत तब दिखी लीला न्यारी। धर्म से विरुद्ध ना हो कोई कर्म तेरा, पार्थ के सार्थि जैसा ना कोई संग तेरा। हस्त पर ना सस्त्र है, ले चले गोड़े की सवारी, हस्ते हुवे लड़ रहे अपनो ,से ये मेरे जगन्नाथ है जय मुरली धारी... jay jagannath 🙏🙏🙏🙏🙏
जावेद इश्क़ का लम्हा कुछ यु पनाह लेता है, सब कुछ गैर कर गिला सिकवा को पनाह देता है, लोग पूछ कर अंजान बनते है आँखो मे से निकले आँसू का राज.., जानते हुवे लोग तो फनाह इश्क़ मे गिरे आशिक का इम्तिहां लेते है..
ये जिंदगी रंगमच है मजह जुवा नही है, मिया महोब्बत कोई बदुआ तो नही है, एक ही सवाल रहा जवाब जरूर देना, 'ए जिंदगी' क्या मर्ज- ए - इश्क़ की कोई दवा नही है?
कहि तो कहि ख़यालो में डूबी है, पैर फिसल गया फ़िरभी चोट कई और लगी है, तू थाम कर दिल और एक बार उसे पुकार ले, लगता है कहि डूब कर जिंदगी बेरुखी सी हो चुकी है। DEAR ZINDAGI 👍
नया क्या है? पुराना क्या है? हर तरफ सवाल ही सवाल है। खुशियों का आया त्योहार है, हर तरफ रोशनी की बुहार है। अपनों से ले लेना है आशीर्वाद, अपनों के प्यार का ही हर कमाल है। आज तो हर दिन का राजा है, मुबारक़ सबको ये नया साल है। Happy new year
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser