Vishal Dhusiya

Vishal Dhusiya

@vishaldhusiya.653289

(11)

8

4.6k

17.5k

About You

Hey, I am on Matrubharti!

शायरी

epost thumb

meri geet

-Vishal Dhusiya

अधीर रति

सोच रहा हूँ क्या मैं लिखूँ ,
प्यार भरी अल्फाज़ को
हुए ना पूरे रहे अधूरे,
चोट लगी ज़ज्बात को
चाहा डूबना इस सागर में ,
रह गया किनारों पर
कह नहीं सकता किसी से,
पर लिख रहा इस बात को
बैठे राह देखता रहा,
मैं तो जिनके आस में
हमें क्या पता था कि,
वो हैँ किसी और के खास में

विशाल धुसिया

Read More

बिलखती बेटी

Tribute

Tribute

मैं कल भी सही था,
आज भी सही हूँ
मैं कल भी सही था,
और आज भी सही हूँ
लोग कहते हैं यार,
तु तो बदल गया
पर मैं जो पहले था,
आज भी वहीं हूँ
फर्क़ बस इतना है कि,
मैं गिरकर उठा हूँ
जहां सदियों पहले खड़ा था,
आज भी खड़ा वहीं हूँ
वक्त के साथ इंसान नहीं बदलता,
बदलते उनके तेवर हैं
जैसे हर रोज बदलती,
दुल्हन अपनी जेवर है

- विशाल धुसिया

Read More

तेरी मुस्कराहट ही है, मेरे प्यार की निशानी
इससे ज्यादा ख्वाहिश करके, तुझको नहीं है पानी
- विशाल कुमार धुसिया

Read More