संघर्षों को ताक़त बनाकर पाई मंज़िल | Struggle To Success | Rashmi Ruby Verma | Josh Talks Hindi

Hindi   |   17m 43s

जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति को संघर्ष की राह पर चलना ही पड़ता है. बिना संघर्ष के सफलता का कोई मतलब नहीं होता और जो लोग उस संघर्ष की राह पर चलकर हर चुनौती को पार कर लेते हैं वो जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसी ही कहानी है रश्मि की. जिन्होनें अपने जीवन के हर मोड़ पर संघर्षों का सामना किया पर हिम्मत नहीं हारी. रश्मि के माता-पिता उनके बचपन में अलग हो गये थे. जिस कारण उन्हें जीवन में कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. रश्मि उस समय एक दम अकेली पड़ गई थी. पर उन्होनें अपने हौंसले को टूटने नहीं दिया. रश्मि जब बड़ी हुई तो वो अपने पढ़ाई के चलते शहर आ गई. पर वहां भी उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होनें हर चुनौती को पार कर अपने सपने को हासिल किया. आज रश्मि एक सफल अभिनेत्री हैं और उनका परिवार भी उनके साथ है. वो कई TV Shows, advertisements में काम कर चुकी हैं. इस जोश Talk में देखिये कि कैसे उन्होनें अपने संघर्षों को ताक़त बनाकर अपनी मंज़िल हासिल की.

×
संघर्षों को ताक़त बनाकर पाई मंज़िल | Struggle To Success | Rashmi Ruby Verma | Josh Talks Hindi