The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
5
622
3.2k
करवटें बदलतीं रही रात भर, सोचते हुए बीत गयी उम्र यूँही, तितली की तरह उड़ती रहती थी वो, नन्हे से पर फेलाए आसमान में यहाँ से वहाँ, सपनो को सजाए नन्ही आँखो में, नहीं था जमाने का डर बाबुल की छाँव में, बरसात की बंदो को हथेली में थामे, फूलों की खुस्बु को तन में भरें, ऊछल रही थी यहाँ वहाँ, आया एक खुस्बुदार जोंका हवा का ले गया साथ अपने, क्यूँ काटे पर ?? जमाने के डर से ओ बाबुल, तेरी ही तितली थी खुस्बु बनके बस घुल जाती तेरे घर में....
Relationship and friendship दोनो अपनी life में बहुत important रखते हे, दोनो life के लिए ज़रूरी हे.इन दोनो को अच्छे से निभाने के लिए एक अच्छा human being बनाना बहुत ज़रूरी हे. Relationship and friendship में ego, competition, jealousy, status symbols और necessity, नहीं होनी चाहिए. इन दोनो को निभाने के लिए Maturity का होना भी इतना ही ज़रूरी हे. अच्छे friend के लिए Long distance matter नहीं करता. या फिर ये पास हे तो यही काम आएगा ये सोचना selfishly होता हे और ये अच्छे human being की निशानी नहीं होती. किसीने सही कहा हे औलाद वसीयत पूछेगी, रिस्तेदार हेसियत पूछेगा पर एक अच्छा दोस्त खेरियत पूछेगा.अच्छे friend और relation नसीब से मिलते हे. आपके सिर्फ़ hi message भेजने पर अगर सामने से तीन चार message आ जाते हे like...hi, how are you, what’s going on तो यक़ीन मानो आपकी दोस्ती बिलकुल सही हे और ऐसे दोस्त बहुत कम मिलते हे इसे निभाएगा ज़रूर अगर कभी misunderstandings होती भी हे एक बार गले लगाकर short out ज़रूर करना अगर फिर भी नहीं होता तो यक़ीन मानिए खोया उसने हे आपने नहीं... Maintain Good friendship and relationship defines your human being
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2021, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser