समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है.....

तुम्हें अपनी आंखों में नहीं रखा
कही आंसुओ के साथ बह ना जाओ
तुम्हें अपने दिल में रखा है
ताकि हर धड़कन के साथ याद आओ....

-Zainab Makda

Read More

चुपके से गुजार देंगे
जिंदगी तेरे नाम

लोगो को फिर बताएंगे
कि प्यार ऐसे भी होता है...
🌹

कोई तो ज़िद करे
हमसे भी मिलने की

हमें भी तो महसूस हो
हम भी आरजू है
किसी की...

-Zainab Makda

तुम्हारा न होते हुए भी
सिर्फ तुम्हारा होना
इश्क है...

तुमसे दूर रहकर भी
तुम्हारे ही क़रीब रहना
इश्क है...

उम्मीदें टूट जाने पर भी
सिर्फ तुमसे ही उम्मीद करना
इश्क है...

💞💞💞

-Zainab Makda

Read More

रिश्ते तोड़ देने से
मोहब्ब्त
खत्म नहीं होती....
दिल में वो भी रहते है
जो
दुनिया छोड़ जाते है...
zainab makda

आशियाने बनाए भी तो
कहा बनाए...
ज़मीन महंगी हो गई
दिल में जगह कोई देता नहीं...

-Zainab Makda

गुजर गया आज का
दिन भी
रोज की तरह
ना उनको फुर्सत मिली
ना मेरा खयाल आया....

-Zainab Makda

खफा है हम
मगर फिर भी ये रिश्ता तुमसे निभाएंगे...
गुस्सा है ज़रा सी देर का
तुम्हे मालूम तो है ये
जहां तुम मुस्कुरा दोगे
वहीं हम मान जाएंगे....

-Zainab Makda

Read More

कोई तो हो जो मुझे खोने से डरे
कोई तो हो जो मेरी परवाह करे
कोई तो हो जो मेरी बात सुने
कोई तो हो जो सिर्फ़ मुझे ही चुने
कोई तो हो जो सिर्फ़ मेरा हो
कोई तो हो जिसके दिल पे मेरा पहरा हो
कोई तो हो जो मेरे संग संग उम्र भर चले....

-Zainab Makda

Read More