झुकी हुई फूलों भरी डाल - 6

  • 5.9k
  • 2.6k

इसमें बेटियों के दो रूप हैं। दो बेटियां पिता की सब जायदाद हड़प उसे दिल्ली में अस्पताल में अकेला छोड़ देतीं हैं। तीसरी बेटी अपने शहर से आकर नौकरी से छुट्टी लेकर सेवा कर रही है। पिता बिलकुल कोमा में हैं ,मुम्बई की नर्स के माध्यम से यूथनेशिया [मर्सी किलिंग ]पर इसमें बहस दिखाई है। वॉर्ड ब्याज़ उसे प्रस्ताव देतें है कि हम मुक्ति दे देंगे। महीनों दूर होने के कारण उसका पति नाराज़ है ,उस लड़की के निर्णय को सांकेतिक रूप से दिखाया गया है।