भारत को वीरों की भूमि ऐसे ही नहीं कहते, यहां पर ना जाने कितने वीर पुरुष और महिलाएं हुई हैं जिन्होंने अपने धर्म और कर्म को बचाने के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए। उन्हीं वीरों में एक थे वीर छत्रपति संभाजी जिन्होंने ना जाने कितने मुगलों को मौत के घाट उतार दिया और जब दुश्मनों से हर तरह से घिर गए तो हंसते हुए वीरगति को गले लगा लिया। इस लेख में हम आपको उनके बारे में कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं। 1. साल 1675 में पुरंदर किले में संभाजी महाराज का जन्म हुआ था और