निबन्ध-ये कैसी मित्रता

  • 8.4k
  • 1.7k

मित्र का शब्द बड़ा व्यापक है| इसेसखा,सखी मित,्र दोस्त आदि नाम से जाना जाता है लेकिन प्रचलन में दोस्त शब्द व्यापक है मित्रता के बाजार में एक नया शब्द अंग्रेजी का फ्रेंड ज्यादातर उपयोग में होता है मित्रता शब्द से व्यापक है इसकी परिभाषा !भगवान राम के समय में कुछ ?कृष्ण के समय में कुछ?और हमारे समय में बहुत कुछ! जिसे समझना नामुमकिन सा लगता है भगवान राम ने सुग्रीव से मित्रता की तो उसका आधार था एक दूसरे की मदद ,दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे को मदद का वादा कर मित्र बंधन में बंध गए |और