बड़ी दीदी - 5

(16)
  • 11.6k
  • 5k

सुरेन्द्र को अपने घर गए हुए छः महिने बीत चुके हैं। इस बीच माधवी ने केवल एक ही बार मनोरमा को पत्र लिखा था। उसके बाद नहीं लिखा। दर्गा पूजा के समय मनोरमा अपने मैके आई और माधवी के पीछे पड़ गई, ‘तू अपना बन्दर दिखा।’ माधवी ने हंसकर कहा, ‘भला मेरे पास बन्दर कहां है?’ मनोरमा उसकी ठोड़ी पर हाथ रखकर कोमल कंठ से बड़े सुर-ताल से गाने लगी, ‘सिख अपना बन्दर दिखला दे, मेरा मन ललचाता है। तेरे इन सुन्दर चरणों में कैसी शोभा पाता है?’ ‘कौन-सा बन्दर?’ ‘वही जो तूने पाला था।’ ‘कब?’