देह समागम की कामना

(15)
  • 6.2k
  • 2
  • 2k

यत्र तत्र सर्वत्र बिखरा बसंत है...... बसंत ऋतु कामदेव का ऋतु है. कहते हैं कि कामदेव ने रति के साथ भगवान शंकर का तप भंग करने के लिए अर्थात उनके ह्रदय में कामना का बीजारोपण करने के लिए सारा वातावरण मदमस्त कर दिया था . हमारी पौराणिक कथाओं में काम के वेग के बहुत प्रसंग है जिनसे होने वाली घटनाओं,दुर्घटनाओ का वर्णन किया गया है .इनका आशय है कि काम प्रकृति की सबसे शक्तिशाली उर्जा है जिसके प्रभाव में सारा जगत मोहित है और प्रकृति का हर जीव इसके अधीन है . उसकी रचना में देखा जाय तो भूख और