हम अभी रस्ते पर निकले ही थे कि एक कार तेजी से आगे कि ओर निकली उसकी गति इतनी अधिक थी की मेरी आँखे ठीक से देख भी नहीं पायी और वह कार आँखों से ओझल हो गयी, मै दोस्तों के साथ अपनी - अपनी साइकिल से चले जा रहे थे थोड़ी दूर जाने के बाद अचानक एक शोर जैसी आवाज सुनाई देने लगी और हम लोग भी तेज गति से वहाँ पहुंचने के लिए चलने लगे चलते - चलते ही हमने सुना कि कोई आदमी और उसका परिवार एक सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गए !