रोटी

  • 2.5k
  • 682

"रोटी" जिसके लिए हर आदमी रातदिन मेहनत करता है चाहें वो करोड़पति हो या एक समय भूखा सोने वाला। रोटी यानी भूख मिटाने के लिए भोजन। कुछ लोगों के लिए रोटी में सैकड़ो तरह के व्यंजन पकवान होते है और कुछ ऐसे भी लोग है जिनके लिए रोटी का मतलब केवल रोटी यानी बिना शाक सब्जी के महज आटे से निर्मित गोल आकृति जिसके साथ बस पानी होता उसे खाने के लिए। आज जब दुनिया तरक्की की सीढ़ीयां चढ़ रही है। रोटी जो किसी ज़माने में भोजन का पर्याय हुआ करता था। वह आज एक बड़े तबके के