सुखदेव की सुबह

(1.2k)
  • 8.5k
  • 1.9k

सुखदेव की सुबह गोविन्द सेन सुखदेव सुबह पाँच बजे उठ जाते हैं । उनकी उम्र का काँटा 50-55 के बीच कहीं अटका है । जब से उन्हें शुगर निकली है और डॉक्टर ने रोज घूमने की सलाह दी है, वे नियमित घूमने जाते हैं । सुबह घूमने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, इससे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है । यदि सुबह ठीक हो जाए तो पूरा दिन ठीक हो जाता है । सुबह की इकट्ठा की गई ऊर्जा शाम तक चलती है । वे भरसक कोशिश करते हैं कि उनके भीतर कोई नकारात्मक भाव प्रवेश न कर पाए । उदासी