तीन बहनें

  • 8.3k
  • 2
  • 1.4k

तीन बहनें [ कहानी - जी.शिवशंकर ] [ 1 ]हरिद्वार के बाहरी इलाके मे रिटायर्ड ब्रिगेडियर जामवाल ने सबसे पहले एक बड़े प्लॉट पर बड़ा सा मकान बनाया था जिसके बाद ही यहां बसावट शुरु हुई थी इसलिये इस कॉलोनी का नाम ब्रिगेडियर कॉलोनी पड़ गया था । हरिद्वार शहर एक लम्बे गलियारेनुमा आकार में बसा है जिसकी सीमाएं एक तरफ गंगा नदी और दूसरी तरफ शिवालिक की पहाड़ी से सटकर जाती हुई रेलवे लाइन तय करती हैं । हरिद्वार के बीचो-बीच नेशनल हाइवे नम्बर 58 गुजरती है जो दिल्ली से रुड़की और हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर जाती है