જીદ કરો અને દુનિયા બદલો. (जेफ बेजोस बेहतर कहानी)

  • 12.8k
  • 1
  • 3.5k

तैयारी : 20 उत्पादों की सूची बनाई, खुद से सवाल किया- अाखिर शुरुआत कैसी होनी चाहिए?भरोसा : अच्छी नौकरी छोड़ी, मन की सुनीउस समय सबसे बड़ा सवाल था कि इंटरनेटपर कौन-सा व्यवसाय किया जाए। कोई उनकी सहायता भी नहीं कर पा रहा था। उन्होंने बीस उत्पादों की एक सूची बनाई और खुद से सवाल करने लगे कि इसमें से कौन-सा व्यवसाय वे अच्छे से कर सकते हैं। इसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कपड़े, किताबें और ऑफिस एसेसरीज आदि थीं। अंत में उन्होंने किताब बेचने से शुरुआत की। बेजोस का तर्क था कि किताब लोग ऑनलाइन मंगवा लेंगे, क्योंकि किताब खरीदते समय पाठक को उसे पूरी तरह देखना जरूरी नहीं है। पाठक को केवल किताब