समाज के गद्दार

  • 18k
  • 3.3k

┈┉┅━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉ आज मैं अपने विचारों और आशा के सहयोग से एक कहानी लिख रहा हूँ जो कि लॉक डाउन की विभीषिका पर केंद्रित है। आशा है कि आपको मेरा लेखन पसन्द आये और आप मेरी कहानी को पढ़कर अपनी शानदार प्रतिक्रिया के माध्यम से मुझे प्रोत्साहित करेंगे। आईये चलते हैं कहानी की ओर... ?????????? गद्दारी सिर्फ देश के खिलाफ जाने से ही नहीं होती अपितु किसी दानवीर द्वारा किसी जरूरतमंद को दी गयी मदद को मार कर भी की जा सकती है। कोरोना काल में लगे लॉक डाउन ने ऐसे बहुत से चेहरों पर से पर्दा हटा दिया…। अचानक जीवन