मुरगा वाटरफाॅल टू मुरगा महादेव टेम्पुल

  • 9.4k
  • 1.9k

ओड़िसा राज्य के क्योंझर जिलान्तर्गत 'नुआमंडी आयरन ओर्स माइन प्रक्षेत्र’ में ’’मुरगा हिल्स’’ और उस पर उगे हरे-भरे जंगलों की प्राकृतिक छटाओं के बीच एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग- ’’मुरगा महादेव ’’ आदिवाशियों और गैर आदिवासी हिन्दू धर्मावलम्बियों के आकर्षण और मनोकामना सिद्धि का स्थल है।बिहार के श्रद्धालु झारखंड राज्य के चायबासा /टाटानगर /चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर अयस्क खादान प्रक्षेत्र से सारंडा के जंगल के बीच से चिरैया,छोटानागरा, बड़ा जामदागड़ा राष्ट्रीय मार्ग से मोटर वाहनों द्वारा नुआमंडी खादान प्रक्षेत्र में टाटा टाउनशिप के मध्य से "मुरगा महादेव"तक पंहुचते हैं। "नुआमंडी के ओर्स माइन एरिया"में आयरन ओर (लौह अयस्क) के खादान ’’टाटा स्टील’’