सपनों की कीमत

  • 3.8k
  • 1
  • 864

हर चीज की कीमत चुकानी पड़ती है,सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने पर हम अक्सर अकेले रह जाते हैं, इसे सफलता का अभिशाप भी कह सकते हैं या मूल्य,यह हमारी सोच पर भी निर्भर करता है और कुछ परिस्थितियों पर। आज मञ्जरी देश की एक प्रसिद्ध रिपोर्टर है,कितनी भी विषम व खतरनाक स्थिति हो,कैसा भी मौसम हो,दुर्गम जगह हो,न दिन देखती है न रात,वह रिपोर्टिंग के लिए साइट पर मौजूद रहती है, उसका बैग पैक तैयार रहता है,जैसे ही सूचना प्राप्त होती है वह मिनटों में निकल पड़ती है अपने कैमरामैन के साथ।तमाम साथी उससे ईर्ष्या रखते हैं,वहीं कुछ लोग