ब्रह्मास्त्र - फ़िल्म समीक्षा

(16)
  • 7.8k
  • 1
  • 2.7k

नन्दी को फ़िल्म में हाथी बताया हैं। ईशा जो आलिया का नाम हैं। उसका मतलब पार्वती तो अंदाजा लगा सकते हो फ़िल्म कैसी होगी।अमेरिकन लोगों( हॉलीवुड का मतलब बहुत सारे देशों का सिनेमा हैं। लेकिन सुपर हीरो की फिल्में केवल अमेरिका बनाता हैं। इसलिए अमेरिकन सिनेमा का इस्तेमाल किया हैं।) ने पहले कॉमिक्स लिखी, उसके बाद 1980-90 के दशक में फिल्में बनाई, वो ज्यादा नहीं चली। उसके बाद उन्होंने वक़्त लिया और दोबारा से तैयारी की, उस तरह के लेखक, निर्देशक ढूंढे जिनका इन चीज़ों में इंटरेस्ट हो, फिर बिना ये बताए कि वो यूनिवर्स जैसा कुछ बना रहे हैं।