कैसा है चित्रकथाओं का चक्रव्यूह ?

  • 1.7k
  • 597

कैसा है चित्रकथाओं का चक्रव्यूह ?   यशवंत कोठोरी   कुछ स्कूलों में छुट्टियां चल रही है तो कुछ स्कूलों में नया सत्र प्रारम्भ होने के बाद छुट्टयां होने को हैं। छुट्टियां होते ही बच्चे बिल्कुल खाली हो जाते हैं। ऐसे में बच्चे, किशोर और यहां तक कि युवा और बुजुर्ग तक भी खाली समय में कॉमिक्स पढ़ते हैं। चित्र कथाओं का आनन्द लेते हैं और समय गुजारने के लिए शुरू किया गया यह पढ़ना धीरे धीरे एक आदत, एक नशा सा बन जाता है। आजकल हर गली मोहल्लों में बच्चे को कॉमिक्स किराये पर देने के लिए एक आध