दतिया मध्यप्रदेश - सैलानियों का इंतजार

  • 3.7k
  • 1
  • 1.4k

दतिया-एक आकर्षक पर्यटन स्थल राज बोहरे दतिया एक मध्य कालीन नगर रहा है, जिसके बाजार व सड़कों पर टहलते हुए पुरानी इमारतों के कंगूरे,गुम्बद, रर, महल आदि दिख जाते हैँ। यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां की पुरानी इमारतें, विभिन्न वास्तु शिल्प, हस्त शिल्प की चीजें, ताल – तलैयें , विश्राम स्थल, नये विकसित पिकनिक स्पॉट आदि के साथ यहां की एक ऐसी तस्वीर सामने आती है, जिनसे यह एक उपयुक्त पर्यटन केंद्र के रूप में दतिया उभर सकता है। मध्य प्रदेश का जिला मुख्यालय वाला कस्बा है यह दतिया, जो झांसी व ग्वालियर के बीच में स्थित है,