नर्मदा के उदगम से यात्रा डायरी

  • 2.5k
  • 798

भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर ज़िले में स्थित एक तीर्थ नगर है अमर कंटक । यह विंध्य पर्वतमाला व सतपुड़ा पर्वतमाला के मिलनक्षेत्र पर मैकल पर्वतमाला में स्थित है। यहाँ से नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी (सोन की उपनदी) का उद्गम होता है। यह हिन्दुओं का एक पवित्र तीर्थस्थल है। अमरकंटक की ज़मीन से ऊँचाई1048 मी (3,438 फीट) हैँ और वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी (जनसंख्या) 8,416 हैँ।आज शाम लगभग 4बजे जबलपुर से सड़क मार्ग से मैं सपत्नी यहाँ पहुंचा हूँ। रास्ता मनोरम हैँ। आज गोपाष्टमी होने के कारण गोपालक और ग्रामीण