बठिंडा का किला

  • 1.9k
  • 771

भारत में एक से बढ़कर एक एतिहासिक किले हैं, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। दरअसल, पहले राजा-महाराजा किलों का निर्माण अपनी और अपने राज्य की सुरक्षा के लिए करते थे। देश में ऐसे कई किले हैं, जो सैकड़ों सालों से वैसे के वैसे ही खड़े हैं, जैसे पहले थे। क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पुराना किला कौन सा है और कहां है? चलिए मैं बताता हूँ - पंजाब के बठिंडा मे स्थित छोटी छोटी ईंटों से बना सम्राट कनिष्क के द्वारा निर्मित प्राचीन किला जिसका नाम है - किला मुबारक इसे भारत में राष्ट्रीय महत्व का स्थापत्य