आजादी का नया इतिहास

  • 1.2k
  • 447

आज़ादी का नया इतिहास************* आज जब देश दुनिया का वैश्विक स्वरूप बदलता दिखाई पड़ रहा है, तब हर संप्रभु राष्ट्र अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ अपने अपने सामर्थ्य का भरपूर इस्तेमाल कर कुछ नया और नया करने के साथ अपने अपने गौरवशाली इतिहास को और गरिमामय बनाने के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। ऐसे में देखा जाय तो हमारा देश भारत भी आजादी की नई इबारत लिखने में महारत हासिल करता जा रहा है। आजादी के समय हमारी काफी कुछ निर्भरता दूसरे देशों पर थी , लेकिन प्रगतिशील भारत आज अधिकांश मामलों में आत्मनिर्भर हो गया है, शिक्षा, साहित्य कला